Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत अशोक कुमार सिंह का हार्ट अटैक से मृत्यु

अधिकारियों ने षोक सभा आयोजित कर दी मृतात्मा को श्रद्वांजलि

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती। 

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत अशोक कुमार सिंह का हार्ट अटैक से शुक्रवार की रात जिला अस्पताल में मृत्यु हो गई। इससे कलेक्ट्रेट एवं उनके कार्यालय में शोक की लहर फैल गई। उल्लेखनीय है कि अशोक कुमार सिंह वर्ष 2018 से बस्ती में तैनात थे तथा अगले साल अप्रैल माह में सेवानिवृत्त होने वाले थे। लगभग 59 वर्ष की आयु मे उन्होंने अंतिम सांस ली। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर में शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें उन्हें 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि वे पिछले 4 माह से उनके कार्य एवं आचरण को देख रही थी। उन्हें पंचायत निर्वाचन के बारे में अच्छी जानकारी थी तथा वे कर्मठ व्यक्ति थे। सौपे गए कार्यों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से संपादित करते थे। उनके आकस्मिक निधन से पंचायत निर्वाचन कार्यालय की अपूरणीय क्षति हुई है।
इस अवसर पर सीडीओ डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति, सीआरओ नीता यादव, एसडीएम सदर आशाराम वर्मा, भानपुर आनंद श्रीनेत, सीओ धनंजय कुमार कुशवाहा, निर्वाचन कार्यालय के कृष्णराम तिवारी, तुलसीराम, हीरालाल, अरुण सिंह, शोएब मोहम्मद, कलेक्ट्रेट के सूर्य लाल, अशोक मिश्रा, राम कुमार पाल, रामकुमार, राघवेंद्र पांडे, राघवेंद्र शरण शुक्ला, आशीष आदि उपस्थित रहे।