Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

नपाकर्मी से आम जनता त्रस्त, व्यापार संगठन ने सौंपा ज्ञापन

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

नगरपालिका कार्यालय में तैनात सहायक फरहान से सरएससी संचालक परेशान हैं। मनबढ़ फरहान महीनों से उनका शोषण कर रहा है। आज बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष आनंद राजपाल ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन उनके कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी को सौंपकर समस्या के प्रभावी निदान की मांग किया है। ज्ञापन देते समय योगेश कुमार, अजय कुमार गुप्ता, अविनाश कुमार आदि मौजूद थे।

बताते चलें नगरपालिका कार्यालय में तैनात सहायक फरहान को जन्म मृत्यु पंजीयन की जिम्मेदारी दी गयी है। सीएससी के माध्यम से सम्बन्धित फाइलें फरहान तक पहुंचती हैं। वह तरह तरह के बहाने बनाकर मामले को लटकाते रहता है। 500 से लेकर 1000 रूपये तक प्रत्येक मामले में सुविधा शुल्क की मांग की जाती है। न देने पर वेरीफिकेशन आदि के नाम पर मामलों को लम्बित रखा जाता है। सहायक फरहान की दिनचर्या संयमित नही है। दो बजे कार्यालय आना, जरूतमद लोगों से न मिलना, अपने केबिन के बाहर प्राइवेट आदमी बैठाकर लोगों को प्रवेश करने से मना करना, आये दिन लोगों से बदसलूकी करना उनकी आदतों में शामिल हो चुका है। इससे सीएससी संचालक काफी परेशान हैं।

जनता का काम समय पर न नही हो रहा है। सम्बन्धित मामले की शिकायत हम लोगों ने ईओ से की लेकिन फरहान के प्रभाव के चलते उसनके खिलाफ कोई कार्यवाही नही कर रहा है। इससे उनका मन बढ़ा हुआ है। उसने नाजायज कमाई से एसी केबिन बनवा रखा है जबकि दूसरे किसी सहायक को यह सुविधा नही प्राप्त है। विगत 07 अगस्त को विशाल कम्प्यूटर के प्रोप्राइटर विशाल कुमार के साथ फरहान ने बदसलूकी की। गाली गलौज की और मारपीट पर उतारू हो गये। बाद में लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। ज्ञापन में महीनो से लम्बित जन्म मृत्यु की फाइलों को निस्तारित करने तथा फरहान का पटल बदलकर उसके गतिविधियों की जांच कराये जाने की मांग की गयी है।