बस्ती मे 02 प्रवक्ता एवं 40 सहायक अध्यापकों को मिला नियुक्ति पत्र
प्रदेश में 2846 नव चयनित प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापकों को मिला नियुक्ति पत्र
कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती। उ0प्र0।
मिशन रोजगार के अंतर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित 42 प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापकों (एलटी ग्रेड) को कलेक्ट्रेट सभागार में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इसके पूर्व माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोक भवन में 200 प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। पूरे प्रदेश में 2846 नव चयनित प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापकों का नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। जनपद बस्ती में दो प्रवक्ता एवं 40 सहायक अध्यापकों को कलेक्ट्रेट सभागार में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पिछले साढे 4 वर्षों में 4.30 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में यह तीसरी बार नियुक्ति पत्र वितरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया अपनाकर योग्य लोगों को सेवा का अवसर प्रदान किया जा रहा है। नवनियुक्त सभी शिक्षकों का यह दायित्व है कि वे अपनी क्षमता का उपयोग छात्र-छात्राओं को शिक्षित करने में लगाएं।
इस अवसर पर कलेक्टेªट सभाकक्ष में सदर विधायक दयाराम चैधरी, संजय प्रताप जायसवाल व जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने संयुक्त रूप से नवनियुक्त शिक्षको को नियुक्ति पत्र वितरित किया। सहायक शिक्षको में शशिदेवी, निधि मिश्रा, नन्दिता देवी, निर्मला वर्मा, संवारी देवी, इन्द्रिरा मैनी, राकेश त्रिपाठी, जीवनलाल, अमरदीप यादव, रामगनेश, श्रद्धा सिंह, विनोद कुमार, ममता यादव, शैलेश कुमारी, आशा वर्मा, पल्लवी चैधरी, कुमारी मीरा, कुमारी महिमा, अंकिता, संजू देवी, ज्योति श्रीवास्तव, सरोज, सरिता वर्मा, शुचि पाण्डेय, रामसुरेश, आनन्द कुमार गुप्ता, धु्रव कुमार वर्मा, रामसिंह यादव, मृत्युन्जय कुमार, कन्हैया लाल, आशीष कुमार, विचित्रमणि वर्मा, रमेश चन्द्र, अनिल कुमार यादव, रामजी, अजय कुमार सिंह, प्रेम चन्द्र, मनोज कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, हरिओम शरण गिरि एवं प्रवक्ता रामजी, महेन्द्र प्रताप ंिसह ने नियुक्ति पत्र प्राप्त किया।
इस अवसर पर संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी, जिला विद्यालय निरीक्षक डीएस यादव, जीआईसी के प्रधानाचार्य शिव बहादुर सिंह, प्रवक्ता चन्द्रभान पाण्डेय, अनिल कुमार सिंह, राममूर्ति यादव व अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहें।