पुलिस मुठभेढ मे दबोचे गये 6 शातिर लुटेरे, पुलिस टीम को 30 हजार रूपये का इनाम
कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती। उ0प्र0।
जिले के तीन थाना क्षेत्रों की पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही मे थाना पैकोलिया व SOG, थाना छावनी पुलिस व एंटी व्हीकल थेफ़्ट टीम, थाना परसरामपुर पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही द्वारा लूट कारित करने वाले 06 अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार- किया गया ।
थानाध्यक्ष पैकोलिया प्रदीप कुमार सिंह मय पुलिस टीम व प्रभारी निरीक्षक SOG मृत्युंजय पाठक मय टीम की संयुक्त कार्यवाही द्वारा 07.08.2021 को रुपये 15,000/- की लूट करने के सम्बन्ध में थाना पैकोलिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0 119/2021 धारा 392 IPC व दिनांक-17.08.2021 को रुपये 10,253/- व टैबलेट सैमसंग की लूट करने के सम्बन्ध में थाना पैकोलिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0 124/2021 धारा 392 IPC का सफल अनावरण करते हुए मुखबिर ख़ास की सूचना पर आज दिनांक-22.08.2021 को बहदग्राम भैरोपुर तिराहे के पास से 02 अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया । एवं अन्य 02 मोटर साइकिल पर सवार 04 अभियुक्त जिसमें 02 अभियुक्त थाना छावनी व 02 अभियुक्त थाना परसरामपुर की तरफ भागे, जिनमें से थानाध्यक्ष छावनी आलोक कुमार श्रीवास्तव मय पुलिस बल व प्रभारी एंटी व्हीकल थेफ़्ट गजेन्द्र सिंह मय टीम की संयुक्त कार्यवाही द्वारा बहदस्थान अमौलीपुर नहर पुलिया के पास नाकेबंदी कर 02 अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया तथा प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर श्री अवधेश राज सिंह मय पुलिस टीम द्वारा बहदग्राम बरईपुरवा मोड़ के पास नाकाबंदी कर 02 अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया |
थाना पैकोलिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों/बरामदगी का विवरण-
- शिवकुमार गिरी उर्फ़ भल्लर पुत्र लालमोहन गिरी निवासी ग्राम पिपराकाजी थाना पैकोलिया जनाद बस्ती उम्र करीब 23 वर्ष |
- रवि कुमार सोनकर पुत्र कल्लू सोनकर निवासी कस्बा गौर थाना गौर जनपद बस्ती उम्र करीब 25 वर्ष |
बरामदगी-1. एक अदद पिस्टल 32 बोर 2. 2 अदद खोखा कारतूस 32 बोर 3. 1 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर |
थाना छावनी पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों/बरामदगी का विवरण-
- संजय पाण्डेय उर्फ़ संजू बाबा पुत्र स्व0 उपेन्द्र नाथ पाण्डेय निवासी ग्राम परसौनिया थाना सोनहा जनपद बस्ती उम्र करीब 28 वर्ष |
- शमशेर अहमद उर्फ़ सद्दाम पुत्र इशाउल्लाह निवासी कस्बा गौर थाना गौर जनपद बस्ती |
बरामदगी-1. एक अदद कट्टा 12 बोर 2. एक ज़िंदा कारतूस 12 बोर व एक खोखा कारतूस 12 बोर 3. एक अदद अपाची मोटरसाइकिल 4. रुपये 1,010/- नगद |
थाना परसरामपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों/बरामदगी का विवरण-
- आदर्श प्रताप सिंह पुत्र रविन्द्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम इटबहरा थाना गौर जनपद बस्ती |
- अंकित पाण्डेय पुत्र सिद्धार्थ पाण्डेय निवासी ग्राम अमरगढ़ थाना मेंहदावल जनपद संतकबीरनगर(उ0प्र0) |
बरामदगी-1. एक अदद कट्टा 12 बोर 2. एक अदद ज़िंदा कारतूस 12 बोर व एक अदद खोखा कारतूस 12 बोर 3. रुपये 7,000/- नगद |
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक-08.08.2021 को अजय कुमार पुत्र रामदास निवासी ग्राम पतीला थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती द्वारा थाना पैकोलिया जनपद बस्ती पर लिखित प्रार्थना-पत्र दिया कि दिनांक-07.08.2021 को रात्रि समय करीब 09:30 बजे मैं बिक्री का रुपया 15,000/- लेकर मोटरसाइकिल से घर जा रहा था कि पिपरा काजी के पास मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मेरे ऊपर कट्टा तानकर मेरे पास रखा रुपया 15,000/- व एक मोबाइल छीन कर लेकर भाग गये, जिसके सम्बन्ध में थाना पैकोलिया पर मु0अ0सं0 119/2021 धारा 392 IPC पंजीकृत किया गया |
दिनांक-21.08.2021 को राजू ठाकुर पुत्र छांगुर प्रसाद ठाकुर निवासी ग्राम बाराचवर थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर(उ0प्र0) द्वारा थाना पैकोलिया पर लिखित प्रार्थना-पत्र दिया गया कि दिनांक-17.08.2021 को दोपहर समय करीब 03:00 बजे जलेबीगंज से अपने बैंक उत्कर्ष स्माइल फाइनेंस बैंक क़स्बा हरैया के लिए आ रहा था कि पचपेड़वा चौराहे से आगे 02 मोटरसाइकिल पर सवार 04 अज्ञात लोगों द्वारा मुझे कट्टा दिखाकर मेरे पास रखे रुपये 10,253/- व एक टैबलेट सैमसंग छीन कर लेकर भाग गये, जिसके सम्बन्ध में थाना पैकोलिया पर मु0अ0सं0 124/2021 धारा 392 IPC पंजीकृत किया गया |
दिनांक-22.08.2021 को थानाध्यक्ष पैकोलिया प्रदीप कुमार सिंह मय पुलिस टीम व प्रभारी निरीक्षक SOG मृत्युंजय पाठक मय टीम की संयुक्त कार्यवाही द्वारा मु0अ0सं0 119/2021 धारा 392 IPC व मु0अ0सं0 124/2021 धारा 392 IPC का सफल अनावरण करते हुए मुखबिर ख़ास की सूचना पर आज दिनांक-22.08.2021 को बहदग्राम भैरोपुर तिराहे के पास 02 अभियुक्तों क्रमशः 01. शिवकुमार गिरी उर्फ़ भल्लर 02. रवि कुमार सोनकर को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया एवं 02 मोटर साइकिल पर सवार 04 अभियुक्त जिसमें 02 अभियुक्त थाना छावनी व 02 अभियुक्त थाना परसरामपुर की तरफ भाग गए | पुलिस मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त शिवकुमार गिरी उर्फ़ भल्लर के बायें पैर में घुटने के नीचे गोली लग जाने से घायल हो गये जिन्हें प्राथमिक उपचार हेतु सदर अस्पताल बस्ती लाया गया तथा आरक्षी श्याम सिंह यादव के दाहिने हाथ के कोहनी के नीचे गोली रगड़ती हुई चली गयी |
पुलिस पर फायरिंग व बरामदगी के आधार पर थाना पैकोलिया जनपद बस्ती पर मु0अ0सं0 126/2021 धारा 307, 506, 34, 411 IPC व मु0अ0सं0 127 धारा 3/25, 5/27 Arms Act पंजीकृत किया गया |
थानाध्यक्ष छावनी आलोक कुमार श्रीवास्तव मय पुलिस बल व प्रभारी एंटी व्हीकल थेफ़्ट श्री गजेन्द्र सिंह मय टीम की संयुक्त कार्यवाही द्वारा थाना पैकोलिया पुलिस मुठभेड़ के दौरान भागे 02 अभियुक्तों क्रमशः 01. संजय पाण्डेय उर्फ़ संजू बाबा 02. शमशेर अहमद उर्फ़ सद्दाम को बहदस्थान अमौलीपुर नहर पुलिया के पास नाकेबंदी कर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर एक अदद कट्टा 12 बोर, एक ज़िंदा कारतूस 12 बोर व एक खोखा कारतूस 12 बोर, एक अदद अपाची मोटरसाइकिल तथा रुपये 1,010/- नगद बरामद किया गया | पुलिस मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त संजय पाण्डेय उर्फ़ संजू बाबा के दाएं पैर में गोली लग जाने से घायल हो गया जिसे इलाज हेतु सीएचसी हरैया ले जाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल बस्ती ले जाया गया |
पुलिस पर फायरिंग व बरामदगी के आधार थाना छावनी जनपद बस्ती पर मु0अ0सं0 223/2021 धारा 3/25, 5/27 Arms Act तथा मु0अ0सं0 224/2021 धारा 307, 506, 34, 411 IPC पंजीकृत किया गया |
प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर अवधेश राज सिंह मय पुलिस टीम द्वारा थाना पैकोलिया पुलिस मुठभेड़ के दौरान भागे 02 अभियुक्तों क्रमशः 01. आदर्श प्रताप सिंह 02. अंकित पाण्डेय) को बहदग्राम बरईपुरवा मोड़ के पास नाकेबंदी कर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर एक अदद कट्टा 12 बोर, एक अदद ज़िंदा कारतूस 12 बोर व एक अदद खोखा कारतूस 12 बोर, तथा रुपये 7,000/- नगद बरामद किया गया | पुलिस मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त आदर्श प्रताप सिंह पुत्र रविन्द्र प्रताप सिंह के बाएं पैर पर घुटने के नीचे गोली लग जाने से घायल हो गया जिसे इलाज हेतु सीएचसी परसरामपुर ले जाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल बस्ती ले जाया गया |
पुलिस पर फायरिंग व बरामदगी के आधार पर थाना परसरामपुर जनपद बस्ती पर मु0अ0सं0 333/2021 धारा 307, 506, 34, 411 IPC व मु0अ0सं0 334/2021धारा 3/25, 5/27 Arms Act पंजीकृत किया गया |
पूछताछ का विवरण-
पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम दोनों व हमारे 04 साथी 01. संजय कुमार पाण्डेय उर्फ़ संजू बाबा 2. समशेर अहमद उर्फ़ सद्दाम 3. आदर्श प्रताप सिंह 4. अंकित पाण्डेय द्वारा मिलकर दिनांक-07.08.2021 को घोघरिया घाट से रुपये 15,000/ व एक मोबाइल फोन छीने थे व दिनांक-17.08.2021 को पचपेड़वा जिलेबीगंज मार्ग पर संवरुपुर के पास से एक व्यक्ति से रुपये 1,000/- व एक टैबलेट सैमसंग छीने थे तथा दिनांक-26.04.2021 को मडेरिया तिराहा थाना परसरामपुर क्षेत्र से डिग्गी तोड़कर रुपये 60,000/- निकाले थे | आज भी हम सभी एक जगह लूट करने के लिए जा रहे थे कि आप लोगों द्वारा हम दोनों लोग पकड़ लिए गए तथा हमारे 04 साथी भाग गए |
पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती अनिल कुमार राय द्वारा थाना पैकोलिया पुलिस टीम व SOG टीम बस्ती, थाना छावनी पुलिस टीम व एंटी व्हीकल थेफ़्ट टीम बस्ती, थाना परसरामपुर पुलिस टीम की संयुक्त टीम को सराहनीय कार्य के लिये रुपये 30,000/- के ईनाम से पुरस्कृत किया गया ।