Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

मेहदी रचाओ प्रतियोगिता मे अन्नू प्रथम

प्रतियोगिता में कुल 20 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती। उ0प्र0।

सामाजिक संस्था चित्रांश क्लब की महिला विंग की ओर से महामंत्री प्रतिमा श्रीवास्तव के मड़वानगर स्थित आवास पर मेहदी रचाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें ऐसे प्रतिभागियों को अवसर प्रदान किया गया जिन्हे अपना हुनर दिखाने के लिये प्लेटफार्म नही मिलता। गीता मोहन एवं शालिनी मिश्रा प्रतियोगिता की निर्णायक रहीं। क्रमशः अन्नू को प्रथम, आंचल को द्वितीय और रंजना को तीसरा स्थान मिला।

प्रतियोगिता में साधना गौड़, मनसा, खुशी, प्रिया, अर्चना, अन्जू, सविता, सीमा, मीना, पिंकी, कोमल, शीतल, रिंकी गौतम, रिया गुप्ता, सोनिया कसौधन सहित कुल 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सभी को प्रमाण पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। क्लब की अध्यक्ष संध्या दीक्षित ने कहा समाज मे ऐसी तमाम प्रतिभायें हैं जिन्हे अवसर और मंच मिले तो वे जनपद का मान बढ़ा सकती हैं। चित्रांश क्लब का यह प्रयास निश्चित रूप से प्रतिभागियों का आत्मबल बढ़ायेगा। उन्होने सभी पदाधिकारियों व प्रतिभागियों को कार्यक्रम को सार्थक और सफल बनाने के लिये धन्यवाद दिया। क्लब की संस्थापिका रेखा चित्रगुप्त, संध्या पाण्डेय, संज्ञा श्रीवास्तव, शीला पाठक, आभा बाजपेई, अपराजिता, रेनू श्रीवास्तव तथा गीता पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा। क्लब की पदाधिकारियों ने कहा आगे इसी तरह और भी रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।