योजनाओं एंव कार्यक्रमों की समीक्षा कर सही रिपोर्ट प्रस्तुत करें मण्डलीय अधिकारी-मण्डलायुक्त
कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती। उ0प्र0।
मण्डलीय अधिकारी नियमित रूप से योजनाओं एंव कार्यक्रमों की समीक्षा करें तथा उन्हें सही रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उक्त निर्देश मण्डलायुक्त गोविद राजू एनएस ने दिये है। वे अपने सभागार में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पंचायती राज तथा जल निगम विभाग के कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा में उन्होने पाया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से संबंधित जनपदों से प्राप्त रिपोर्ट में असमानता थी। अपर निदेशक स्वास्थ्य इसका समुचित जवाब भी नही दे पा रहे थे। मण्डलायुक्त ने इस स्थिति पर असंतोष व्यक्त किया तथा निर्देश दिया कि शासन की प्राथमिकताओं में शामिल बिन्दुओ पर अधिकारी पूरे मण्डल की सही जानकारी रखे।
उन्होने कहा कि आने वाले समय में मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा योजनाओं की समीक्षा की जायेंगी। माह में दो बार मुख्य सचिव द्वारा योजनाओं की समीक्षा की जाती है। इसमें सही रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाना मण्डलीय अधिकारी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी होंगी। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी।
मण्डलायुक्त ने मण्डल में आक्सीजन प्लाण्ट की स्थापना की समीक्षा किया। उन्होने अवशेष 05 प्लाण्ट की स्थापना में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि सीएसआर के अन्तर्गत लिक्विड मेडिकल आक्सीजन प्लाण्ट की स्थापना को समय से पूरा करने का निर्देश दिया है। उल्लेखनीय है कि मण्डल में स्थापित होने वाला इस तरह का यह पहला प्लाण्ट होगा। उन्होने निर्देश दिया कि मण्डल में स्थापित होने वाले आक्सीजन प्लाण्ट का नियमित मेनटेनेन्स की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।
उन्होने कोविड-19 से बचाव के लिए लगने वाले टीका का वेस्टेज रोके जाने का निर्देश दिया है। उन्होने सभी मण्डलीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उनके अधीन कार्यरत सभी अधिकारी-कर्मचारी कोविड का टीका लगवाये। सुनिश्चित करे कि समय पर सेकेण्ड डोज लगवा लिया जाय। उन्होने निर्देश दिया कि दवाओं की उपलब्धता के बारे में नियमित अनुश्रवण किया जाय तथा समाप्त होने के पूर्व की मांग शासन को भेज दी जाय।
उन्होने अपर निदेशक स्वास्थ्य को निर्देश दिया कि कोविड-19 के दौरान विभिन्न कार्यो के लिए तैनात किए गये अधिकारियों-कर्मचारियो को मूल पद पर वापसी सुनिश्चित कराये ताकि स्वास्थ्य विभाग का नियमित कार्य पूरा हो सके। उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा 01 अगस्त से ऐसे सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को मुक्त करने का निर्देश दिया गया है। उन्होने जेई-एईएस टीकाकरण, बच्चों का नियमित टीकाकरण, हेल्थ वेलनेस सेण्टर, मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम की भी समीक्षा किया।
मण्डलायुक्त ने पेयजल योजनाओं की समीक्षा करते हुए समय से इसको पूरा करने का निर्देश दिया है। उन्होने अमृत योजना की समीक्षा करते हुए नगर पालिका बस्ती में निर्माणाधीन ओवर हेड टैंक, पाइप लाइन विछाने की समीक्षा भी किया। अधिक्षण अभियन्ता विशेश्वर प्रसाद ने बताया कि मण्डल में कुल 75 योजनाए संचालित है, जिसमें से 08 पूर्ण हो गयी है तथा 05 चालू हालत में है। तीन योजनाओं के विद्युत कनेक्शन अवशेष है।
उन्होने पंचायती राज विभाग की समीक्षा करते हुए आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत कार्य पूरा करने तथा जीओ टैंगिग करने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि सामुदायिक शौचालय तथा पंचायत भवन के निर्माण संबंधित भूमि विवाद को संबंधित एसडीएम से सम्पर्क करके डीपीआरओ एक सप्ताह के भीतर निस्तारण कराये। यदि भूमि वास्तव में उपलब्ध नही है तो इसमें मार्गदर्शन के लिए शासन को संदर्भित किया जाय। उप निदेशक पंचायती राज ने बताया कि 3200 सामुदायिक शौचालय में से 2319 का जीओ टैंगिग हो गया है।
बैठक का संचालन प्रभारी संयुक्त विकास आयुक्त/उप निदेशक अर्थ एवं संख्या एनएन राय ने किया। बैठक में अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ0 सीपी कश्यप, उप निदेशक पंचायती राज बीबी सिंह, पंचायत राज अधिकारी शिवशंकर सिंह उपस्थित रहें।