अन्तर्जनपदीय टप्पेबाज व वाहन चोर गिरफ्तार
एक अदद चोरी की मोटरसाइकिल व 02 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद
कबीर बस्ती न्यूज बस्ती।उ0प्र0।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शिवाकान्त मिश्र मय पुलिस फोर्स मय स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक विकास यादव मय टीम द्वारा अभियुक्त प्रीतम पुत्र ओमप्रकाश ग्राम चरूइया थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती को मूड़घाट कटरा चौराहे से समय 10.45 बजे पर गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से एक अदद चोरी की मोटरसाइकिल व 02 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया । बरामद मोटरसाइकिल के सम्बन्ध मे पूछताछ पर बताया कि ओड़वारा बाजार थाना मुण्डेरवा से चोरी किया था थाना मुण्डेरवा से जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि मु0अ0स0 188/21 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत है । फर्द बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 313 धारा 8/20 NDPS ACT पंजीकृत किया गया एवं बरामद चोरी की मोटरसाइकिल के सम्बन्ध मे धारा 411 भा0द0वि0 की बढ़ोत्तरी करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण–
दिनांक 10.09.2021 को प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र मय फोर्स के फौव्बारा चौराहे पर संदिग्ध ब्यक्ति ,वस्तु ,वाहन व बैंको की चेकिंग किया जा रहा था उसी बीच स्वाट टीम प्रभारी विकास यादव मय टीम के आ गये ,कि हम सभी लोग आपस मे अपराध एवं अपराधियो के सम्बन्ध बात चीत कर रहे थे कि एक मोटरसाइकिल पर सवार 3 ब्यक्ति कम्पनी बाग के तरफ से आये और बहुत तेजी से हम पुलिस वालो को देखकर कटरा की तरफ भागे संदिग्ध देखकर जरिए आरटी सेट चौकी प्रभारी बड़ेवन को घरने हेतु निर्देश देते हुए हम लोगो द्वारा पीछा कर मूड़घाट कटरा चौराहे पर समय करीब 10.45 बजे पकड़ लिया गया । पकड़े गये ब्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम प्रीतम पुत्र ओमप्रकाश ग्राम चरूइया थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती बताया, जिसके कब्जे से एक अदद चोरी की मोटरसाइकिल व 02 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ ।
पूछताछ का विवरण –
अभियुक्त प्रीतम पुत्र ओमप्रकाश ग्राम चरूइया थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती ने पूछताछ पर बताया कि मै तथा मेरे साथी बैंको के आस पास बूढ़े बुजुर्ग महिलाओ को चिन्हित करते है और उनको रूपये का प्रलोभन देकर उन्हे नोटो की गड्डी थमा देते है और उनके द्वारा बैंक से निकाले गये रूपयो ले लेते है तथा बैंक पर खड़ी वाहनो को चोरी कर निकल लेते है। अभियुक्त द्वारा जनपद बस्ती,सन्तकबीरनगर अयोध्या सुल्तानपुर ,बलरामपुर बाराबंकी बहराइच आदि जनपदो मे चोरी /टप्पेबाजी की घटना अपने साथियो द्वारा करना स्वीकार किया गया ।
अपराधिक इतिहास –
1.मु0अ0सं0-49/15 धारा 419,420,417,34 भा0द0वि0 थाना मुण्डेरवा बस्ती
2. मु0अ0सं0-79/15 धारा 419,420,417,34 भा0द0वि0 थाना मुण्डेरवा बस्ती
3. मु0अ0सं0-158/15 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना लालगंज बस्ती
4. मु0अ0सं0-743/15 धारा 420 भा0द0वि0 थाना खलीलाबाद ,जनपद सन्तकबीरनगर
5.मु0अ0सं0-71/18 धारा 379,411 भा0द0वि0 लालगंज जनपद बस्ती
6. मु0अ0सं0-94/18 धारा 392,411 भा0द0वि0 थाना सैदुल्लानगर जनपद बलरामपुर
7. मु0अ0सं0-126/18 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना सैदुल्लानगर जनपद बलरामपुर
8.मु0अ0सं0-256/19 धारा 379,411,413,414,167,468,471 भा0द0वि थाना जयसिंहपुर जनपद सुल्तानपुर
9. मु0अ0सं0-273/19 धारा 379 भा0द0वि0 थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
10.मु0अ0सं0-585/19 धारा 379,41,411,413,414,419,420, 467,468,471 भा0द0वि0 कोतवाली नगर जनपद अयोध्या
11. मु0अ0सं0-591/19 धारा 379,41,411,413,414,419,420, 467,468,471 भा0द0वि0 कोतवाली नगर जनपद अयोध्या
12. मु0अ0सं0-695/19 धारा 379,41,411,413,414,419,420, 467,468,471 भा0द0वि0 कोतवाली नगर जनपद अयोध्या
13.मु0अ0सं0-188/21 धारा 379, 411भा0द0वि0 मुण्डेरवा जनपद बस्ती
14.मु0अ0सं0-621/21 धारा 406,420 भा0द0वि0 कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर
15. मु0अ0सं0-313/21 धारा 8/20 NDPS ACT थाना कोतवाली जनपद बस्ती
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण –
1. प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र थाना कोतवाली जनपद बस्ती
2. निरीक्षक विकास यादव प्रभारी स्वाट टीम जनपद बस्ती
3. उ0नि0 मुनीन्द्र त्रिपाठी थाना कोतवाली जनपद बस्ती
4. उ0नि0 जनार्दन प्रसाद
5. हे0का0 मनोज राय
6. हे0का0 मनिन्द्र चन्द्र
7. का0 रवि सिंह
8. का0 रवि शंकर शाह
9. का0 त्रिदेव तिवारी
10.का0 उपेन्द्र पटेल था
11. का0 हरि प्रकाश