Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

हिन्दी दिवस पर सोशल सिक्योरिटी फॉर नेशनलिस्ट ट्रस्ट ने विभूतियां को किया सम्मानित

समय के साथ  विश्व स्तर पर समृद्ध हो रही है हिन्दी- महेश शुक्ल

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

हिन्दी दिवस के अवसर पर मंगलवार को प्रेस क्लब सभागार में सोशल सिक्योरिटी फॉर नेशनलिस्ट ट्रस्ट की ओर महेन्द्र तिवारी के संयोजन में संगोष्ठी और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल ने कहा कि समय के साथ हिन्दी विश्व स्तर पर समृद्ध हो रही है। नयी शिक्षा नीति में जो वृहद बदलाव किया गया है उससे अब छात्र हिन्दी सहित अन्य मातृ भाषाओं में तकनीकी शिक्षा हासिल कर सकेंगे। यह हिन्दी के विकास में भी मील का पत्थर साबित होगा। कहा कि हिन्दी का साहित्य पक्ष समृद्ध है और उसे तकनीकी स्तर पर मजबूत बनाने का क्रम चरणबद्ध ढंग से जारी है।
संगोष्ठी में जयन्त कुमार मिश्र, प्रदीप चन्द्र पाण्डेय ने विस्तार से विषय को रखा। संचालन करते हुये प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने अनेक सन्दर्भो पर प्रकाश डाला।  वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. राम कृष्ण लाल जगमग ने कविता के द्वारा हिन्दी की विकास यात्रा को रेंखाकित किया।
अध्यक्षता करते हुये विचारक प्रसून शुक्ल ने कहा कि पूर्वान्चल हिन्दी के विकास की थाती और गीता प्रेस उसका गौरव है। उन्होने समिति बनाकर हिन्दी के विकास पर       शोध संकलन किये जाने पर जोर दिया।
इस अवसर पर सोशल सिक्योरिटी फॉर नेशनलिस्ट ट्रस्ट की ओर से डा. रामकृष्ण लाल ‘जगमग’ जयन्त कुमार मिश्र, प्रदीप चन्द्र पाण्डेय, संदीप गोयल, धनंजय श्रीवास्तव, सन्तोष त्रिपाठी, अशोक श्रीवास्तव, अरूणेश श्रीवास्तव, देवेन्द्र पाण्डेय, अनूप मिश्र, दिनेश पाण्डेय, अनुराग श्रीवास्तव, सोहन सिंह आदि को उनके योगदान के लिये सम्मानित किया गया। इसी क्रम में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। आयोजक महेन्द्र तिवारी ने आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, दिनेश मिश्र, लवकुश सिंह, सामईन फारूकी, राजेन्द्र उपाध्याय, विशाल पाण्डेय, राजेश पाण्डेय, संजय राय, सुशील सिंह पथिक, चन्द्र मोहन, अनुकूल श्रीवास्तव, मनोज यादव, विपुल प्रकाश शुक्ल, अरशद महमूद, राजू तिवारी, मनीष पाल, हरिओम प्रसाद, राजेश मिश्र, महेश कुमार, अश्विनी शुक्ल, श्री प्रकाश श्रीवास्तव, वसीम अहमद, राज प्रकाश, सुनील कुमार मिश्र, दिलीप चन्द्र पाण्डेय, प्रवीण कुमार पाण्डेय, राकेश तिवारी, विपिन बिहारी त्रिपाठी, ब्रम्हानन्द शुक्ल, अमर सोनी, राकेश गिरी, अनिल पाण्डेय, प्रशान्त कुमार पाण्डेय, अजय कुमार श्रीवास्तव, प्रेमनाथ गौड़, बबुन्दर यादव के साथ ही बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।