ग्राम पंचायतों मे हुए गबन पर प्रधान व सिक्रटरी पर गिरी डीएम के कार्रवाई की गाज, वसूली के आदेश
कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।
जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने कतिपय ग्राम पंचायतां में विकास कार्यो, आई0जी0आर0एस0 एवं जनता दर्शन में प्राप्त शिकायतों के जॉच के उपरान्त ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान, तकनीकी सहायक व रोजगार सेवक को कारण बताओं नोटिस तथा दुरूपयोग की गयी धनराशि की वसूली का आदेश दिया है।
उन्होने विकास खण्ड कुदरहा के ग्राम पंचायत गायघाट में पूर्व ग्राम प्रधान सुमन से गमन की गयी धनराशि भू-राजस्व बकाये की भॉति वसूल किए जाने का आदेश दिया है। उन्होने ग्राम विकास अधिकारी सत्यराम चौधरी (सेवानिवृत) तथा तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी रामदरश से गमन की धनराशि वसूल किए जाने का आदेश दिया है।
उन्होने विकास खण्ड सल्टौआ गोपालपुर के ग्राम पंचायत पोखर भिटवा में पूर्व ग्राम प्रधान विजय लक्ष्मी चौधरी से धनराशि 2,17,115.00 रूपये भू-राजस्व की बकाये की भॉति वसूल किए जाने का आदेश दिया है। उन्होने तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी राजन चौधरी से धनराशि 74,100.00 की वसूली उनके वेतन से किए जाने का आदेश दिया है। उन्होने तकनीकी सहायक अशोक कुमार चौधरी से धनराशि 1,15,869.00 की तथा ग्राम पंचायत अधिकारी रमाकान्त वर्मा से 1,43,014.00 रूपये की वसूली किए जाने का आदेश दिया है।
उन्होने विकास खण्ड सल्टौआ गोपालपुर के ग्राम पंचायत रूद्रपुर के ग्राम प्रधान सुशीला एवं ग्राम सचिव के विरूद्ध ग्राम पंचायत के गाटा संख्या 93/0.061 में जबरदस्ती खड़ंजा निर्माण कराकर शासकीय धनराशि के अपव्यय के आरोप में कारण बताओं नोटिस जारी किया है। उन्होने विकास खण्ड गौर के ग्राम पंचायत कर्मा सुजिया के पूर्व प्रधान नूरजहॉ एवं ग्राम सचिव रामप्रकाश सिंह के विरूद्ध शौचालयों के निर्माण की धनराशि अपात्रों को देने तथा शौचालय निर्माण कार्य पूरा न कराने के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
उन्होने विकास खण्ड हर्रैया के ग्राम पंचायत गोभिया के पूर्व ग्राम प्रधान बृजलाल एंव ग्राम सचिव कुसुमलता सिंह को शौचालय की धनराशि को खाते से आहरित कर निर्माण कार्य पूर्ण न कराये जाने के आरोप में कारण बताओं नोटिस जारी किया है। विकास खण्ड कप्तानगंज के ग्राम पंचायत नरायनपुर के पूर्व ग्राम प्रधान श्रीभगवान एवं ग्राम सचिव योगेन्द्र द्विवेदी को विकास कार्यो में अनियमितता के आरोप में कारण बताओं नोटिस जारी किया है।
उन्होने विकास खण्ड सदर के ग्राम पंचायत चननी सियारोबास के पूर्व ग्राम प्रधान गीता चक्रवर्ती, ग्राम सचिव/ग्राम विकास अधिकारी अमरनाथ गौतम, सेराज अहमद, पूनम शर्मा, जगनरायन चौधरी, रामकिशोर शर्मा, अरिमर्दन प्रताप मणि, भुवाल सिंह के विरूद्ध विकास कार्यो में अनियमितता पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है।