Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

श्री रामलीला महोत्सव के मंचन का कार्यक्रम विवरण जारी

17 अक्टूबर से रामलीला का शुभारंभ होगा और 26 अक्टूबर को भगवान श्रीराम के राज्यभिषेक के साथ श्रीराम लीला पूर्ण होगी
कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।
सनातन धर्म संस्था बस्ती द्वारा आयोजित होने वाली द्वितीय वर्ष की श्री रामलीला महोत्सव इस बार पूरी भव्यता के साथ होगी। 17 अक्टूबर से रामलीला का शुभारंभ होगा और 26 अक्टूबर को भगवान श्रीराम के राज्यभिषेक के साथ श्रीराम लीला पूर्ण होगी। इस वर्ष श्री रामलीला महोत्सव के मंचन का स्थान नगर के मध्य स्थित राजकीय इंटर कालेज के प्रांगण में किया जाएगा। रविवार को कटरा स्थित श्री रामलीला महोत्सव आयोजन समिति के कार्यालय में हुई बैठक में महोत्सव को भव्य बनाने पर चर्चा हुई।
समिति के सदस्य कर्नल के सी मिश्र ने बताया कि 17 अक्‍टूबर को विघ्नहर्ता श्री गणेश जी के पूजन के साथ श्री रामलीला महोत्सव का भव्य शुभारंभ होगा। उन्होंने बताया की कार्यक्रम से एक सप्ताह पूर्व ही राजकीय इंटर कालेज परिसर को पारिवारिक वातावरण देने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी, कार्यक्रम की भव्यता में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। सुभाष शुक्ल ने  बताया कि श्री धनुषधारी रामलीला मंडल, अयोध्या के कलाकार इस बार भी मंचन करेंगे। इसमें इस बार तमाम चीजें नई हैं। रमेश सिंह ने बताया कि बस्ती का जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, उपजिलाधिकारी बस्ती, नगरपालिका अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका बस्ती आदि का सहयोग कार्यक्रम को सुंदर बनाने में उपयोगी साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि समिति शाशन, प्रसाशन की अनुमति और उनके निर्देशों का पालन करते हुए विशुद्ध रूप से भारतीय संस्कृत व धर्म पर आधारित यह महोत्सव आयोजित कर रही है। नई पीढ़ी इससे जुड़ सकें इसके लिए भी समिति के सदस्य ध्यान दे रहे हैं। बृजेश सिंह मुन्ना व विवेक मिश्र ने कहा कि प्रभु श्री राम जगत के रक्षक है उनकी लीला देखकर हम हर दिन बहुत कुछ सीखेंगे। उन्होंने परिवार के साथ श्री रामलीला महोत्सव में आने की अपील की। कैलाश नाथ दूबे ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हम अपनी परंपरा को बनाए हुए हैं। उन्होंने बताया की कोरोना के नियमों का पालन किया जाएगा। दोनों गेट पर सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी। मास्क लगाकर आना अनिवार्य होगा। समिति की तरफ से भी निःशुल्क मास्क का वितरण किया जायेगा।
हरीश त्रिपाठी और अनुराग शुक्ल ने कहा कि वह पूरे परिसर में स्वच्छता और लाइट आदि की व्यवस्थाएं ठीक कराएंगे। नगर पालिका के स्तर की कोई भी व्यवस्था होगी उसमें कमी नहीं आने दी जाएगी। 10 अक्टूबर से स्वच्छता का व्यापक अभियान चलाया जाएगा।
अखिलेश दूबे ने बताया की बैठक में श्री रामलीला महोत्सव के मंचन का कार्यक्रम विवरण जारी किया गया।
17 अक्टूबर को श्री गणेश पूजन, नारदमोह, विश्वमोहिनी स्वयंबर, रावण जन्म की लीला का मंचन होगा।
18 को पृथ्वी की पुकार श्रीराम जन्म, नामकरण।
19 को विश्वामित्र मुनि का आगमन, ताड़का वध, मारीच-सुबाहु वध, अहिल्या उद्धार, गङ्गा अवतरण।
20 को धनुष यज्ञ महामहोत्सव, सीता स्वयंवर का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा।
21 को परशुराम लक्ष्मण संवाद, श्रीराम जानकी विवाह, राम कलेवा एवं सीता जी की विदाई
22 को कैकेयी मन्थरा संवाद, कैकेयी दशरथ संवाद, राम वन गमन, तमसा निवास, निषाद राज मिलन, सुमंत विदाई, राम केवट संवाद, ऋषि भारद्वाज से मिलन, चित्रकूट वास की तक की लीला का मंचन होगा।
23 को दशरथ मरण, भरतजी का आगमन, चित्रकूट से प्रस्थान, ऋषि सुतीक्षण एव ऋषि अगस्त से मिलन, जटायु से भेंट, पँचवटी निवास, सूर्पनखा नासिका भंग, खरदूषण वध, सीताहरण, जटायु वध, शबरी उद्धार तक की लीला का मंचन होगा।
24 को राम सुग्रीव मित्रता, बालि वध, लंका दहन, हनुमानजी जी की वापसी एवं रामजी से भेंट।
25 को लंका के लिए प्रस्थान, विभीषण शरणागति, सेतुबंध एवं रामेश्वरम स्थापना, अंगद रावण-संवाद, लक्ष्मण शक्ति।
26 को कुम्भकर्ण, मेघनाद, अहिरावण व रावण वध, भरत मिलाप अयोध्या में एवं भगवान श्री राम के राज्याभिषेक के साथ लीला का समापन होगा।
डॉ वीरेंद्र तिवारी और आशीष शुक्ल ने बताया कि समिति के लोग टोली बनाकर नगर के मोहल्लों में प्रभात फेरी के माध्यम से प्रचार में लगे हैं। जनता इस कार्यक्रम के बहुत ही उत्सुक दिख रही है। उक्त जानकारी पंकज त्रिपाठी ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति के माध्यम से दिया।