Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

जिले में 18 अक्टूबर से 17 नवम्बर तक संचालित किया जायेंगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

जिले में 18 अक्टूबर से 17 नवम्बर तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 18 अक्टूबर से 01 नवम्बर तक दस्तक अभियान संचालित किया जायेंगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने दी है। उन्होने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को 11 अक्टॅूबर तक कार्य योजना सीएमओ कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
शासन के इस निर्णय की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही के लिए विभिन्न विभागों को दायित्व सौपा गया है। उन्होने कहा कि विभिन्न रोगों की रोकथाम के लिए विभागों के बीच आपसी समन्वय स्थापित करते हुए एक साथ कार्यवाही करना आवश्यक है। इसके लिए उन्होेने जिला तथा ब्लाक स्तर पर समन्वय समिति गठित करने का निर्देश दिया है।
उन्होने बताया कि फ्रंट लाइन वर्कर्स आशा एवं आगनबाड़ी कार्यकत्री घर-घर भ्रमण के दौरान बुखार, इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस (आईएलआई), टीवी रोगी तथा कुपोषित बच्चों की चार अलग-अलग सूचिया भी तैयार करेंगी। इन सूचियों में रोगी का नाम, पता एवं मोबाइल नम्बर तैयार कर सम्पूर्ण विवरण क्षेत्रीय एएनएम के माध्यम से ब्लाक मुख्यालय पर उपलब्ध कराया जायेंगा। उन्होने कहा कि अभियान के संचालन के दौरान साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जल भराव रोकने, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता पर विशेष जोर दिया जायेंगा।
उन्होने निर्देश दिया है कि अभियान प्रारम्भ होने के बाद इस बात का ध्यान रखा जाय कि माइक्रोप्लानिंग प्रारूप में तिथि एवं क्षेत्रवार अंकित गतिविधियों के अनुसार कार्य किया जाय तथा इसकी उच्च स्तर से मानीटरिंग भी की जाय। इसके लिए उन्होने विभागीय अधिकारियों यूनिसेफ एंव डब्लूएचओ के अधिकारियो को निर्देशित किया है।