Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

गायत्री शक्तिपीठ शारदीय नवरात्रि में होगा नित्य कार्यक्रम,जनमानस से पहुँचने की अपील

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

गायत्री शक्तिपीठ बस्ती के वरिष्ठ परिव्राजक राम प्रसाद त्रिपाठी ने बताया की गायत्री शक्तिपीठ बस्ती पर शारदीय नवरात्रि 7 से 14 अक्टूबर 2021 तक प्रतिवर्ष की भांति आयोजित होगा | जिसमें सामूहिक संकल्प 6 अक्टूबर बुधवार को शाम 6:00 बजे मंदिर परिसर में संपन्न होगा |

श्री त्रिपाठी ने बताया कि 14 अक्टूबर को नवरात्रि की सामूहिक पूर्णाहुति संपन्न होगी | पारण 15 अक्टूबर को होगा | कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए मास्क एवं सामाजिक दूरी का ध्यान रखना आवश्यक है,इसलिए सामूहिक सहभोज (पारण) 15 अक्टूबर को स्थगित किया गया है | नित्य प्रातः जप, यज्ञ एवं सायं सत्संग का कार्यक्रम होगा |
उन्होंने सभी भाइयों बहनों से 6 अक्टूबर से सायं काल सामूहिक संकल्प एवं नृत्य कार्यक्रम में परिवार इष्ट मित्रों सहित पधारने की अपील किया |