Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

हमारे देश के वैज्ञानिको ने पेश की आत्मनिर्भर भारत बनाने की मिशालः पीएम

पी.एम. केयर फण्ड द्वारा स्थापित सभी राज्यों के जनपदों में आक्सीजन उत्पादन संयन्त्र का हुआ लोकार्पण

कबीर बस्ती न्यूज,सिद्धार्थनगर।उ0प्र0।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उत्तराखण्ड में वर्चुवल रूप से पी.एम. केयर फण्ड द्वारा स्थापित सभी राज्यों के जनपदों में आक्सीजन उत्पादन संयन्त्र का लोकार्पण किया गया। जनपद में लोहिया कला भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विशिष्ट अतिथि विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, जिलाधिकारी दीपक मीणा, प्राचार्य मेडिकल कालेज डॉ0 सलिल श्रीवास्तव की उपस्थिति में आक्सीजन उत्पादन संयन्त्र का लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी जी के उत्तराखण्ड में वर्चुवल कार्यक्रम का सजीव प्रसारण लोहिया कला भवन में उपस्थित लोगों द्वारा देखा गया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कोरोना से लड़ाई में वैक्सीन व आक्सीजन उपलब्ध कराना भारत के लिए बड़ी चुनौती थी लेकिन इस कठिन कार्य को हमारे वैज्ञानिको ने अपने देश में ही करके आत्मनिर्भर भारत की मिशाल पेश की है। भारत में आक्सीजन का उत्पादन का कार्य पूर्वी भारत में होता है लेकिन आवश्यक्ता उत्तरी व पश्चिमी भारत को होता है। सभी जगहों पर आक्सीजन की उपलब्धता के लिए आक्सीजन ट्रेन, आक्सीजन टैंकर के माध्यम से उपलब्ध कराया गया। जिसको देखते हुए पी.एम. केयर फण्ड द्वारा सभी राज्यों में पी.एस.ए. आक्सीजन प्लान्ट व आक्सीजन कन्सनट्रेटर उपलब्ध कराया गया। आक्सीजन की कमी का सामना करने के लिए हमारा देश व अस्पताल तैयार हो रहे हैं।
मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इसके पश्चात जनपद में स्थापित 260 एल0पी0एम0(सी.एस.आर-आर.सी.एफ) एवं 570 एल0पी0एम0(सी.एस.आर-एन.एच.पी.सी. राहत मद) द्वारा जिला चिकित्सालय में 112 लाख की लागत 150 बेड पर सप्लाई के लिए आक्सीजन उत्पादन संयन्त्र स्थापित किया गया है जो क्रियाशील हैं। 260 एल0पी0एम0(बजाज शुगर मिल) द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बर्डपुर में 33 लाख की लागत से 50 बेड पर सप्लाई के लिए आक्सीजन उत्पादन संयन्त्र स्थापित किया गया है जो क्रियाशील हैं। जिसका लोकार्पण मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विशिष्ट अतिथि विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही द्वारा फीता काटकर किया गया। इसके अलावा जनपद में 100 एल0पी0एम0(पी0एम0केयर), 45 एल0पी0एम0(राहत मद), 45 एल0पी0एम0(राहत मद), 45 एल0पी0एम0(राहत मद) द्वारा जिला चिकित्सालय में 133 लाख की लागत से 50 बेड पर सप्लाई के लिए स्थापित आक्सीजन उत्पादन संयन्त्र क्रियाशील है तथा 42 लाख की लागत से 260 एल0पी0एम0( सी.एस.आर-एन.बी.सी.सी.)सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डुमरियागंज 50 बेड , 42 लाख की लागत से 260 एल0पी0एम0( सी.एस.आर-एन.बी.सी.सी.)सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बर्डपुर 50 बेड एवं 570 एल0पी0एम0 (ई.एस.सी.)सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटवा 100 बेड के लिए प्रस्तावित है।
सांसद डुमरियागंज ने उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा जनपद में मेडिकल कालेज का निर्माण कराया गया। जिससे जनपद सिद्धार्थनगर के लोगो व अन्य जनपदों के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा व शिक्षा दोनो एक जगह ही प्राप्त होगी। अब इलाज के लिए कहीं बाहर जाने की आवश्यक्ता नहीं पड़ेगी। कोविड महामारी के दौरान लोगों का जीवन बचाने के लिए मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा देश के वैज्ञानिको व डाक्टरों को प्रोत्साहित किया गया जिसका परिणाम है कि हम अन्य देशों पर निर्भर न होकर अपने देश में ही वैक्सीन का निर्माण कर लिया गया। जनपद में आक्सीजन संयन्त्र स्थापित हो जाने से हमें बाहर से आक्सीजन नहीं मंगाना पड़ेगा और आक्सीजन की कमी से किसी की मौत नहीं होगी।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि जनपद में पी0एम0केयर व अन्य स्रोतो से 700 आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर उपलब्ध हैं जिसका इस्तेमाल जिला चिकित्सालय व स्वास्थ्य केन्द्रों पर किया जा रहा है। जनपद में अब आक्सीजन की कमी नहीं रहेगी।

इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि एस.पी.अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सन्दीप चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 नीना वर्मा, डाक्टर्स व अन्य की उपस्थिति रही।