15 नवम्बर तक सड़को को गड्ढामुक्त कराकर सूची उपलब्ध कराने का निर्देश
कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।
जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने कार्यदायी संस्थाओं को 15 नवम्बर तक सड़को को गड्ढामुक्त कराकर सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। कलेक्टेªट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होने कहा कि सड़को को गड्ढामुक्त करने में समयबद्धता एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। उन्होने यह भी निर्देश दिया है कि कार्य शुरू करने से पहले तथा कार्य समाप्त करने के बाद की फोटो भी कार्यदायी संस्थाए उपलब्ध करायेंगी। उन्होने बैठक में उपस्थित सीडीओ डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति को निर्देशित किया कि जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम गठित करके कार्य का सत्यापन कराये।
बैठक में ईओ नगर पालिका अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि मालवीय तथा स्टेशन रोड 15 नवम्बर तक गड्ढामुक्त कर दिया जायेंगा। अर्थ एंव संख्याधिकारी टी0पी0 गुप्ता ने बताया कि मण्डी परिषद द्वारा विक्रमजोत में फैजाबाद रोड से खातमसराय तथा सल्टौआ में दसिया से बसौखा होते हुए मझौआ बैकुठंपुर सड़क का मरम्मत 15 नवम्बर तक पूरा करा लिया जाय। जिला गन्ना अधिकारी मंजू देवी ने बताया कि 48 सड़को की मरम्मत का स्टीमेट विभाग को भेजा गया है, धन प्राप्त होने पर सड़क की मरम्मत करायी जायेंगी।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत कप्तानगंज में महराजगंज बेलघाट मार्ग, दुबौलिया में रामजानकी से बरदिया लोहार मार्ग, छावनी से मखौड़ाघाम मार्ग, हर्रैया से मटिहनिया मार्ग, विक्रमजोत टूटीभीटी से श्रृगीनारी मार्ग, बहादुरपुर में एल0डी0 रोड़ अकसरा से पिपरागौतम धौरहरा मार्ग, रामनगर में नरखोरिया से पखरी तथा नरखोरिया से काटे खैरा मार्ग की मरम्मत करायी जा रही है, जो 31 अक्टॅूबर तक पूरा कर लिया जायेंगा। इसके अलावा पॉच वर्षीय अनुरक्षण के अन्तर्गत सल्टौआ में महनुआ से दसिया, हरिहरपुर से छनवटिया, बनकटी करहपिठिया रोड से बाघापार रामजानकी रोड से बनकटवा, रामजानकी रोड से रूपगढ़, पैकोलिया रोड से पिपराकाजी, परसा लकड़मण्डी से रानीपुर सोनबरसा, सिकन्दपुर मस्कनवा से गोविन्दपुर लाला, अमौली से डुहवा पाण्डेय तथा परसा लकड़मण्डी से महेवा सरहदी मार्ग का अनुरक्षण कराया जा रहा है।
जिला पंचायत के अभियन्ता ने बताया कि रूदलापुर से जसोवर, सैदवारे भट्ठा से महदेवा मार्ग, मोहम्मद नगर मिल से सनिचरा मार्ग, कप्तानगंज नगर मार्ग से चौखड़ा तथा गोपियापार बस्ती महुली मार्ग से साहूपार, नरायनपुर बाबा के मजार से लक्ष्मनपुर निद्धा, रजवापुर टूटीभीटी मार्ग से मेढईया शुकुल, विक्रमजोत टूटीभीटी मार्ग, महराजगंज दुबौलिया मार्ग से सिकिटिहवा तथा ग्राम पंचायत करहलीखुर्द में कुल 11 मार्ग जिसका स्टीमेट 10 लाख रूपये से कम है, का गड्ढामुक्ति 15 नवम्बर तक कर ली जायेंगी। 10 लाख रूपये से अधिक लागत की 14 सड़के चिन्हित की गयी है, जिसकी स्वीकृति शासन से प्राप्त होने पर मरम्मत कराया जायेंगा।
अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड पीडब्ल्यूडी अशोक कुमार ने बताया कि 426.42 किमी0 की 157 सड़को के पैच मरम्मत के लिए कुल रू0 3.52 करोड़ का स्टीमेट शासन को भेजा गया है। इसमें टूटीभीटी विक्रमजोत मार्ग, परसा परसरामपुर मार्ग, मखौड़ा से स्वामीनरायन छपिया मार्ग, बाघानाला परसरामपुर मार्ग, कप्तानगंज पिपरागौतम मार्ग, टिनिच कप्तानगंज मार्ग, दुबौला पचपेड़वा मार्ग, रामजानकी से उभाई, संसारीपुर मार्ग, संसारीपुर पैकोलिया मार्ग, जगदीशपुर से खम्हरिया मार्ग, बी0डी0 बंधा मार्ग, परसीजोत मार्ग से कर्मी पाण्डेय, इन्दौली मार्ग, टूटीभीटी विक्रमजोत मार्ग से बिठरापुर मार्ग, पूरेहेमराज से छोटकापुरवा मार्ग, विक्रमजोत से नहर की पटरी से शुकुलपुरवा मार्ग शामिल है।
उन्होने बताया कि रोहदा छपिया से डेबहरिया शुकुल मार्ग, परसा परसरामपुर से श्रीनगर धोलवा मार्ग तथा जुडयीपुर मार्ग, सिकन्दपुर मसकिनवा से चौबेपुर मार्ग, मखौड़ा से धरमपुर मार्ग, श्रृगीनारी से सिपरतपुर से बेलभरिया रामगुलाम मार्ग, परसा परसरामपुर से भैंसहा मार्ग, परसा परसरामपुर के किमी0 15 से रोहदा मिश्रौली होते हुए उदवतपुर मार्ग, रधवापुर पीएमजीएसवाई मार्ग से कनिकरपुर एवं घूरनपुर मार्ग, बाघानाला परसरामपुर मार्ग से रतनपुर होते हुए इटवा मार्ग, परसा परसरामपुर किमी0 11 से जगन्नाथपुर से धुनिया भीटी मार्ग, कुसमौर घाट से सुकरौली मार्ग से काशीपुरवा, लोटनपुरवा एवं खटिक पुरवा मार्ग, नागपुर पिच मार्ग से पाण्डेय पुरवा, शिवरामपुरवा होते हुए राम बरन पुरवा मार्ग, परसा परसरामपुर मार्ग से जुड़ईपुरवा होते हुए वीरपुर भैंसहा मार्ग शामिल है।
उन्होने बताया कि लकड़मण्डी मखौड़ा से छेदियापारा स्कूल होते हुए चौकीदार पुरवा मार्ग, नागपुर पिच मार्ग से रामबरनपुरवा प्राथमिक विद्यालय होते हुए काली स्थान मार्ग से कोहारपुरवा मार्ग, चौबीसा बाजार से तिरूखा मार्ग से मरवटिया पाण्डेय मार्ग, मड़रिया छपिया मार्ग से गौरा मण्डल मार्ग, जैतापुर सम्पर्क मार्ग, टूटीभीटी विक्रमजोत से चपिलाएंे, कौलपुर से सम्पर्क मार्ग, एन0एच0 28 से नहर की पटरी नई दुनिया मार्ग, एन0एच028 से शंकरपुर मार्ग, एन0एच028 से केशवपुर मार्ग, बी0डी0 बंधा मार्ग से शम्भपुर मार्ग, एन0एच028 से बडौरा मार्ग, धिरौलीबाबू मार्ग से ढोलवापुर सम्पर्क मार्ग शामिल है।
उन्होने बताया कि हलुआ सावडीह मार्ग से मरवटिया मार्ग, सुकरौली बाधाकाडर से घुरकुआ मार्ग, महराजगंज बेलघाट मार्ग से पढनी मार्ग, बभनान गौर मार्ग से बलदवा भटहाजंगल मार्ग, हर्रैया बभनान मार्ग के किमी0 14 से पूरा मार्ग, पैकोलिया शिवाघाट से पिपराकपूरी मार्ग, दुबौला पचपेडत्रा से मझारी से मस्जिदिया मार्ग, हर्रैया बभनान मार्ग के किमी0 12 से बेनीपुर होते हुए करनपुर शंगर मार्ग, जलालाबाद मार्ग से अगया बुजुर्ग मार्ग, गौर वाल्टरगंज से कुचरूपुर किमी0 1 से खजुहा मार्ग, गौर वेलवरिया से सरदहा हरनारायन मार्ग, पैकोलिया शिवाघाट से तरैनी मार्ग से उजियार मार्ग, भारतनगर तेनुआ मार्ग से हरिजन बस्ती मार्ग, चोरखरी से धुसवा का पुरवा मार्ग, संसारीपुर पैकोलिया मार्ग से सुकरौली चौधरी मार्ग, एन0एच028 से रजौली मार्ग, टूटीभीटी विक्रमजोत से शेरवाडीह मार्ग, एन0एच028 से करमडाड़े मार्ग, टूटीभीटी विक्रमजोत से पखेरवा कला मार्ग शामिल है।
उन्होने बताया कि एन0एच028 से भदावल कला मार्ग, परसारामपुर मार्ग से इमिलियाधीश मार्ग, महराजगंज बेलघाट मार्ग से नरायनपुर मार्ग, एन0एच0 28 किमी0 179 से नौवागड़ा मार्ग, दुबौलिया कप्तानगंज मार्ग से रमापतिजोत मार्ग, दुबौलिया कप्तानगंज मार्ग रखिया से गोंसाईपुरवा बलुआ अतरौरा होते हुए पेंदाघाट मार्ग, करचोलिया कल्यानपुर पिच मार्ग से मंझरिया यादव का पुरवा मार्ग, एन0एच0 28 किमी0 184 से गोपियापार किमी0 1 से रमदेइया मार्ग, दुबौलिया कप्तानगंज परख्ती होते हुए पदमापुर मार्ग, एन0एच0 28 किमी0 179 से महराजगंज बेलघाट मार्ग से फरेन्दाजागीर मार्ग, महराजगंज बेलघाट किमी0 1 से खरकादेवरी मार्ग, महराजगंज बेलघाट मार्ग से महुआ मार्ग का निर्माण, श्रीरामजानकी मार्ग से रखिया पोखरा से दुबौली मार्ग, गोटवा चिलमा मार्ग से बढनी मार्ग शामिल है।
उन्होने बताया कि रखिया पोखरा सम्पर्क मार्ग से सिंधोरिया मार्ग, महराजगंज बेलघाट मार्ग किमी0 9 से फरेन्दा सेंगर होते हुए प्राथमिक विद्यालय मार्ग, महराजगंज बेलघ्ज्ञाट से कजरी कुण्ड मार्ग, रखिया पोखरा मार्ग से कुरहवा मार्ग, टिनिच कप्तानगंज से कोइलरा मार्ग, दुबौलिया कप्तानगंज से बलुआ मार्ग, बिहरा इण्टर कालेज से सोमा मार्ग, दुबौलिया कप्तानगंज से रखिया पोखरा मार्ग से परसपुर मार्ग, रा0मा0 28 से लोहरौली मार्ग, महराजगंज ओझागंज किमी0 5 से भरू मार्ग, टिनिच कप्तानगंज मार्ग के किमी0 12 से कटैया मार्ग, दुबौलिया कप्तानगंज से महुलानी से भानपुर होते हुए ओझागंज मार्ग, रखिया पोखरा मार्ग के किमी0 3 से मीतासोती मार्ग शामिल है।
उन्होने बताया कि रा0मा0 28 से माझा मार्ग, दुबौलिया कप्तानगंज गड़हा ओझा पंडित पुरवा मार्ग, दुबौलिया कप्तानगंज मार्ग से खौ पोखर छोटा पुरवा होते हुए बड़ा पुरवा मार्ग, महराजगंज बेलघाट से कोदई मार्ग, रा0मा0 28 से गढ़ा गौतम मार्ग, अशोकपुर सतहा का पुरवा से रामदेव का पुरवा होते हुए डा0 दयाराम का पुरवा मार्ग, रामजानकी किमी0 54, 28 से हरिपालपुर तिघरा मार्ग, रामजानकी से श्रवनपुर मार्ग, रामजानकी किमी0 26 से नरहरपुर से सहजनपुर मार्ग, दुबौलिया कप्तानगंज मार्ग से महुलानी खुर्द का दूसरा मजरा, रामजानकी बैरागल मार्ग से दलपतपुर मार्ग, बरदिया लोहार से श्रीरामपुरवा मार्ग, रामजानकी उमरिया से केवाड़ी मु0, रामजानकी मार्ग से डिगरा मु0, कप्तानगंज पिपरागौतम से अगईभागड़ मार्ग, डेयीडीहा बुजुर्ग से घोसियापुर होते हुए गोबरहिया होते हुए दामोदरपुर एहतमाली होते हुए केवाडीएहतमाली होते हुए उमरिया रामजानकी मार्ग तक शामिल है।
उन्होने बताया कि रामजानकी मार्ग से जिभियाए से मुख्य पुरवा मार्ग, परेवा पिच मार्ग से कुदरहा बेलवरिया होते हुए रामजानकी मार्ग, रामजानकी मार्ग से उजियानतपुर मार्ग, देईसाडपुर बानपुर मार्ग से पचड़ा चौराहे से विरितिहा मार्ग, रामजानकी बैड़ारी किमी0 2 से पियारेपुर मार्ग, रामजानकी मार्ग से डीहुकपुरा मार्ग, कप्तानगंज पिपरा गौतम से आगईभागड़ मार्ग, रामजानकी अगौना से सफाबाद मार्ग, एल0डी0 सोनियाघाट से पड़री मार्ग, एल0डी0 किमी0 129 से मालपुर मार्ग, रामजानकी से मरवटिया मार्ग, रामजानकी मार्ग से खुशहालगंज मार्ग, रामजानकी मार्ग रानीपुर दुर्वासा मार्ग, रामजानकी मार्ग से चकोही हरिजनपुर मार्ग, रामजानकी मार्ग से पूरेओरीराय मार्ग, पूरेओरीराय से हेंगापुर मार्ग, पिठिया लस्करी अहिरौनापुरवा मार्ग, रामजानकी से बरहटा मार्ग, रामजानकी मार्ग से घोसियापुर मार्ग, रामजानकी मार्ग से श्रवनपुर पाण्डेय मार्ग, रामजानकी मार्ग से नरायनपुर मार्ग, पण्डुलघाट से पेदाघाट मार्ग शामिल है।
उन्होने बताया कि दुबौलिया कप्तानगंज पिपरौला मार्ग से पदमापुर टिकरिया मार्ग, रामजानकी मार्ग चॉदपुर डूड़ी रमवापुर मार्ग, रामजानकी से चिचईयाबुुजुर्ग मार्ग, रामजानकी उजी मु0 मार्ग से रमवापुर मार्ग, रामजानकी मार्ग से गोबरहिया मार्ग, रामजानकी मार्ग से बैरागल मार्ग, कलवारी से गोविंदापुर मार्ग, कलवारी गोविंदपुर से कलवारी मु0 तक मार्ग, रामजानकी बेनीपुर मार्ग से भोयर मार्ग, एल0डी0 कनैला सोनियाघाट कैथोलिया मार्ग से अईलिया मार्ग, अईलिया से सोनहा मार्ग, एल0डी0 रानीपुर मोहम्मदपुर से भाउपार से नकहा मार्ग, एल0डी0 रौसिंहापार से रेहार सम्पर्क मार्ग, प्रतापपुर से भोड़सरे मार्ग, धौरहा मार्ग से बैजीपुर मार्ग तक लेपन कार्य, धनौवा से बगही भिखरीपुर खन्ना भंगुरा मिर्जापुर होते हुए मुरादपुर मार्ग शामिल है।
इसी प्रकार रामजानकी दोफड़ा मार्ग से फैलवा मार्ग, रामजानकी मार्ग किमी0 55 से छिवरा केारमा मार्ग, माधवपुर पिच से मेहनौना सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य, पाऊ से मंथरपुर से रायपुर मार्ग, गायघाट सहारनपुर से पियारेपुर मार्ग, लालगंज महादेवा मार्ग से अमईपार मार्ग, रामजानकी पाऊ से मरवटिया मार्ग, रखिया पोखरा मार्ग से मीता सोती मार्ग, महाराजगंज दुबौलिया से हरिजन बस्ती, दुबौलिया कप्तानगंज से छपिया मार्ग, महराजगंज दुबौलिया किमी0 3 से मदही मार्ग, एन0एच0 28 तिलकपुर कटरी दुबौली होतु हुए टिनिच मार्ग, बभनान हलुआ से कोटियानवडीह मार्ग, बेलवरिया से बरहपेड़ा मार्ग शामिल है।