Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद समेत तीन दोषियों को आजीवन कारावास लखनऊ: निकाय चुनाव करीब आते ही प्रदेश में कोविड मरीजों की संख्या में इजाफा: 74 नए मरीज बिजली कर्मचारियों का उत्पीड़न रोकने की मांगः मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन उद्यमियों की समस्याओं को त्वरित निस्तारण करें अधिकारी : मंडलायुक्त सीएम योगी ने किया स्वर्गीय डा.वाई डी सिंह की मूर्ति का अनावरण औरैया: आठ वर्षीय मासूम के साथ गांव के ही एक युवक ने दरिंदगी कर की हत्या , मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्त... कानपुर: आईआईटी की पीएचडी छात्रा से लाखों की ठगी, रिपोर्ट दर्ज नाबालिग बच्ची को ऑटो चालक ने अगवा कर दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार जि.पं. अध्यक्ष संजय चौधरी ने मोबाइल वेटनरी यूनिट को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना पूर्व मंत्री एवं सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य का फूल मालाओं से स्वागत

विभिन्न रोगों के प्रकोप से ऐसे बचाएं धान की फसल

धान की फसल में इस समय सैनिक कीट, झोका, हल्दिया रोग एंव गन्धी बग कीट तेजी से फसलों पर संक्रमण कर पहुॅचाते है नुकसान

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

खरीफ की मुख्य फसल धान में बालियॉ निकलना प्रारम्भ हो गयी है और इसी समय धान की फसल में विभिन्न प्रकार के रोग एवं कीट का प्रकोप अधिक होता है। उक्त जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक रक्षा राम बचन राम ने बताया है कि धान की फसल में इस समय सैनिक कीट, झोका, हल्दिया रोग एंव गन्धी बग कीट तेजी से फसलों पर संक्रमण कर नुकसान पहुॅचाते है।
उन्होने बताया कि सैनिक कीट सूड़िया भूरे रंग की होती है, जो दिन के समय किल्लों के मध्य अथवा भूमि की दरारों छिपी रहती है तथा शाम को निकल कर पौधों की बालियों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर नीचे गिरा देती है। उन्होने बताया कि झोका रोग में पौधे की पत्तियो पर ऑख की आकृति के धब्बे बनते है। इस रोग में पत्तियों के अतिरिक्त बालियों, डण्ठलों, पुष्प शाखाओं एवं गाठों पर काले भूरे धब्बे बनते है। इस रोग के नियंत्रण हेतु कार्बेडाजिम 50 प्रति डब्लूपी 500 ग्राम या एडीफेनफॉस 50 प्रतिशत ई0सी0 500 मिली या हेक्साकोनाजोल 05 प्रतिशत ई0सी0 01 लीटर या मैंकोजेब 75 प्रतिशत डब्लू0पी0 02 किग्रा0 को 500 से 750 लीटर मात्रा को प्रति हेक्टेयर के हिसाब से पानी में घोलकर छिड़काव करें।
उन्होने बताया कि फाल्स स्मट या मिथ्या कडुआ रोग (हल्दिया रोग) के नियंत्रण हेतु कापर आक्सीक्लोराइड 77 प्रतिशत, डब्लू0पी0 02 किग्रा0 प्रति हेक्टेयर अथवा पिकोसीस्ट्रोबिन 7.05 प्रतिशत और प्रोपीकोनाजाल 11.7 प्रतिशत, एस0सी0 01 किग्रा0 अथवा कार्बेडाजिम 50 प्रति डब्लू0पी0 500 ग्राम मात्रा प्रति हेक्टेयर की दर से 500 से 700 लीटर पानी में घोल कर छिड़काव करें।
उन्होने बताया है कि गन्धी बग कीट एवं सैनिक कीट के नियत्रंण के लिए किसान भाईयों को कीटनाशक दवा जैसे पैराथियान 02 प्रतिशत धूल 20 से 25 किग्रा0 व मैलाथियान 05 प्रतिशत धूल 20 से 25 किग्रा0 या फेनबलरेट 0.04 प्रति धूल 20 से 25 किग्रा0 रसायन को प्रति हेक्टेयर के हिसाब से भुरकाव करें।