‘‘पढ़े बेटियां, बढ़े बेटियां’’ कार्यक्रम के तहत रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन के बढते कदम
कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।
रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन स्थापना के 31 वर्ष पूरे होने पर चार्टर दिवस मना रहा है। ‘‘पढ़े बेटियां, बढ़े बेटियां’’ इस कार्यक्रम की थीम है। इसके तहत आज राजकीय कन्या इण्टर कालेज बस्ती की 10 प्रतिभावान छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में सहायता करते हुये उनकी फीस जमा करने के साथ साथ पानी की बोतलें, अंग्रेजी शब्दकोष व अन्य सहायक सामग्री प्रदान की गयी।
रोटरी अध्यक्ष मयंक श्रीवास्तव एवं सचिव डा. एसके त्रिपाठी ने कहा ये कार्यक्रम एक पखवारे तक चलेगा और इसमें अन्य विद्यालय भी आच्छादित होंगे। इस प्रकार कार्यक्रम से सैकड़ों छात्रायें लाभान्वित होंगी। कार्यक्रम का समापन 31 अक्टूबर को होगा। प्रख्यात समाजसेवी एवं राटरी के चार्टर अध्यक्ष डा. रमेशचन्द्र श्रीवास्तव ने दूरभाष पर कार्यक्रम की सराहना करते हुये इसे सार्थक बनाने की अपील किया है। रोटरी अध्यक्ष ने कहा ये कार्यक्रम डा. रमेशचन्द्र श्रीवास्तव की पत्नी स्व. मीरा श्रीवास्तव की प्रेरणा से संचालित किया जा रहा है। वे हमेशा बेटियों की शिक्षा को लेकर गंभीर रहती थीं और उनके अंदर बेटियों को सक्षम बनाने की तड़प थी।
रोटरी के पूर्व अध्यक्ष डा. अश्वनी सिंह ने कहा बच्चियों का शिक्षित होनो बहुत जरूरी है। शिक्षित बेटियों से ही परिवार शिक्षित बनता है और धीरे धीरे इसका असर पूरे समाज पर पड़ता है। उन्होने मलाला का उदाहरण दिया। रो. रामविनय पाण्डेय, व आशीष श्रीवास्तव ने भी कार्यक्रम को सम्बेधित किया। राजकीय कन्या इ.का. की प्रधानाचार्या नीलम सिंह ने कहा रोटरी क्लब के कार्य सराहनीय रहे हैं। रोटरी ने समाज के प्रति जो जिम्मेदारी ली है उसे बखूबी निभाया जा रहा है। निश्चित रूप से राष्ट्र निर्माण में रोटरी का योगदान अविस्मरणीय है। श्रीमती पूर्णिमा श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। इस अवसर पर रो. महेन्द्र सिंह, रो. पुनीत पाण्डेय, श्रीमती लक्ष्मी अरोरा, शिक्षिकायें व छात्रायें मौजूद थीं।