22 को शहीद स्थल मुण्डेरवा से निकलेगी लखीमपुर में मारे गये किसानों की अस्थि कलश यात्रा
कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।
संयुक्त किसान मोर्चा और भारतीय किसान यूनियन बस्ती मण्डल की संयुक्त बैठक शिवा कालोनी स्थित शिविर कार्यालय पर बुधवार को सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी 22 अक्टूबर को शहीद स्थल से निकाली जाने वाली अस्थि कलश यात्रा की रणनीति पर विचार किया गया।
भाकियू प्रदेश सचिव दिवान चन्द पटेल ने कहा कि लखीमपुर खीरी में हक के लिये आवाज उठाने वाले किसानों की हत्या शर्मनाक है। जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता, राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर चरणबद्ध ढंग से आन्दोलन जारी रहेगा।
मण्डल महासचिव शोभाराम ठाकुर ने बताया कि अस्थि कलश यात्रा 22 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शहीद स्थल मुण्डेरवा से आरम्भ होकर कुरियार से महादेवा, लालगंज, कुदरहा, धनघटा, नाथनगर, महादेवा, होते हुये संतकबीर नगर जनपद के खलीलाबाद में 3 बजे पहुुंचेगी। यहां से बघौली, मेहदावल, बेलहर से होकर, रूधौली, तिलौली शोहरतगढ, बढनी, इटवा, डुमरियागंज होते हुये 23 अक्टूबर को सिद्धार्थनगर में रात्रि विश्राम करेगी। 24 कलश यात्रा बस्ती के भानपुर, सल्टौआ, हरदिया, बडे बन पानी टंकी होते हुये 3.30 बजे अमहट घाट पर अस्थि कलश का विर्सजन होगा।
बैठक में अनूप चौधरी, सुभाष चन्द्र किसान, भारतेन्दु प्रताप, रामचन्द्र, महेन्द्र कुमार, रामनवल किसान, परमात्मा चौधरी, रामचन्द्र सिंह, आर.पी. चौधरी, जय जर्नादन मिश्र, प्रदीप पाण्डेय, रमेश चौधरी, सुजीत चौधरी, सत्यराम आदि शामिल रहे।