Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

श्री रामलीला महोत्सव में गुरुवार को राम बारात एवं राम विवाह का किया गया मंचन

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह में जारी श्री रामलीला महोत्सव में गुरुवार को राम बारात एवं राम विवाह का मंचन किया गया। भगवान श्री राम के चित्र पर मुख्य यजमान सन्तोष पांडेय, भावेश पांडेय, रंजना अग्रहरि, सर्वेश श्रीवास्तव व अन्य विशिष्ट जनों द्वारा माल्यापर्ण, दीप जलाकर लीला का शुभारंभ किया गया।

अयोध्या से राजा दशरथ, भरत और शत्रुघ्न व आये हुये बारातियों के साथ पारंपरिक रूप से ढोल व बैंड बाजा के साथ श्रीराम की बारात निकली। इस बीच आतिशबाजी भी की गई। उसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से राम विवाह की लीला का मंचन हुआ। सुभाष शुक्ल व उनकी पत्नी अनीता शुक्ला ने कन्यादान किया। वहीं राम कलेवा के मंचन के दौरान लोक गायिका रंजना अग्रहरि व कथा व्यास कृष्ण मोहन ने अपने गीतों के माध्यम से दर्शकों को खूब आकर्षित किया। इस अवसर पर धनुषधारी रामलीला मण्डल अयोध्या के अगुवा विश्राम पांडेय द्वारा आयोजन समिति के सदस्यों को अंगवस्त्र प्रदान किये। रामलीला का सार्थक और सफल बनाने में सुभाष शुक्ल, अखिलेश दूबे, कैलाश नाथ दूबे, रमेश सिंह, हरि प्रसाद पांडेय, बृजेश सिंह मुन्ना, आचार्य हरीश त्रिपाठी, वीरेंद्र त्रिपाठी, राहुल त्रिवेदी, भोलानाथ चौधरी, अनिल मिश्र, पंकज त्रिपाठी, जॉन पांडेय, विनय शुक्ल, रामविनय पांडेय, रोहन दूबे, कात्यायनी दूबे, पूजा दूबे, ज्योति, अमन, अंकित, अभय, शशांक आदि लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।