Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

भगवान गौतम बुद्ध का अस्थि कलश कपिलपवस्तु में लाने का किया जा रहा है प्रयास- डा0 लालजी प्रसाद निर्मल

कबीर बस्ती न्यूज,सिद्धार्थनगर।उ0प्र0।

उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष डा0 लालजी प्रसाद निर्मल की अध्यक्षता एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता की उपस्थिति में रेस्ट हाउस, लोक निर्माण विभाग, जेल रोड सिद्धार्थनगर में प्रेस वार्ता सम्पन्न हुआ।
निगम के अध्यक्ष डा0 लालजी प्रसाद निर्मल ने बताया कि भारत सरकार द्वारा भगवान गौतम बुद्ध का अस्थि कलश कपिलपवस्तु में लाने का प्रयास किया जा रहा है। अनुसूचित जातियों के लोगो को रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

श्री निर्मल ने कहा कि आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, सौभाग्य योजना के तहत निःशुल्क विद्युत कनेक्शन प्रदान करने तथा खाद्यान, गन्ना, चीनी, गेहूँ, आलू, आम, आवंला तथा दुग्ध उत्पादन में उत्तर प्रदेश पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। डा0 निर्मल ने कहा कि उ0प्र0 में प्रधानमंत्री आवास योजना में 40 लाख से अधिक आवासों का निर्माण, मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में 90255 आवासों का निर्माण, स्वच्छ भारत मिशन से 2.61 करोड़ शौचालय का निर्माण तथा सौभाग्य योजना में 1 करोड़ 40 लाख लोगों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन दिया गया है। उक्त के अतिरिक्त उज्वला योजना के तहत 1 करोड़ 94 लाख लोगों को निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन दिए गए। नारी शक्ति का सम्मान करते हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 1 लाख 52 हजार कन्याओं का विवाह सम्पन्न कराया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा 5 इण्टरनेशनल एयरपोर्ट, 21 एयरपोर्ट, का विकास किया जा रहा है। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस वे, गंगा एक्सप्रेस वे (भूमि अधिग्रहण) का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। डा0 निर्मल ने कहा कि 33 मेडिकल कालेज का संचालन राज्य सरकार की बड़ी उपलब्धि है। उ0प्र0 में पहली बार साढ़े 4 वर्षों में कोई दंगा नहीं हुआ। प्रदेश में साढ़े 4 वर्षों में 4.50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गयी। 3 लाख युवाओं को संविदा पर रखा गया। उक्त के अतिरिक्त लघु, सूक्ष्म उद्योगों में 2 करोड़, बड़ी औद्योगिक इकाइयों में 3 लाख, स्टार्ट-अप नीति के तहत 5 लाख युवाओं तथा 1.50 करोड़ से अधिक कामगारों को मनरेगा के तहत रोजगार दिया जा रहा है।डा0 निर्मल ने बताया कि भाजपा की सरकार ने धारा 370 की समाप्ति करके एक देश एक विधान एक निशान जम्मू एवं कश्मीर में भी लागू कर दिया। सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक निर्णय के फलस्वरूप भगवान श्रीराम मंदिर के निर्माण का कार्य प्रशस्त हो गया है। उक्त के अतिरिक्त कोरोना प्रबंधन में उत्तर प्रदेश द्वारा सर्वश्रेष्ठ कार्य किया गया है।