Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

हेलीकॉप्टर हादसे में बलिदान हुये चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल विपिन रावत जी व उनकी पत्नी सहित 12 वीरों की आत्माओं की शांति हेतु श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

एकमात्र बचे कैप्टन वरुण सिंह के जल्द स्वस्थ होने के लिए किया गया सनातन धर्म संस्था बस्ती द्वारा हवन-पूजन

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

गुरुवार को दोपहर बाद प्रेस क्लब सभागार में कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे में बलिदान हुये चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल विपिन रावत जी व उनकी पत्नी सहित 12 वीरों की आत्माओं की शांति हेतु श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया व एकमात्र बचे कैप्टन वरुण सिंह के जल्द स्वस्थ होने के लिए सनातन धर्म संस्था बस्ती द्वारा हवन-पूजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

प्रेस कल्ब में सनातन धर्म संस्था द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सेना के हेलीकॉप्टर हादसे में जनरल बिपिन रावत समेत पत्नी मधुलिका रावत एवं ब्रिगेडियर एल एस लिद्दर, लांस नायक बी एस, तेजा, नायक गुरुसेवक, नायक जीतेंद्र, ले. कर्नल हरजिंदर सिंह, लांसनायक विवेक कुमार, हवलदार सतपाल राज, विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान, सकॉर्डन लीडर के सिंह, जे डब्ल्यू ओ राणा प्रताप दास, जे डब्लू ए प्रदीप ए शहीद हो गये। जबकि कैप्टन वरुण ही एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं, जो जीवित हैं। वह जीवन से जंग लड़ रहे हैं। उनके लिए पूरे देश में प्रार्थना की जा है।

इसी कड़ी में आज बस्ती के प्रेस क्लब सभागार में आज राष्ट्र भक्तों ने ईश्वर से कैप्टन वरुण के लिए प्रार्थना कर जल्द स्वस्थ करने की कामना की। उनके जल्द ठीक होने के लिए व हुतात्माओं के लिए हवन भी किया गया। हवन में मुख्य यजमान के रूप विद्यालय प्रबंधक जगदीश मिश्र रहे व उपस्थित विभिन्न संगठनों के मुखिया तमाम विद्यालय के प्रबंधकगण राष्ट्र प्रेमी सनातनधर्मी व पत्रकारों ने हवन में आहुतियां दी। सभा में श्रद्धांजलि देते हुये वरिष्ठ अधिवक्ता भागवत प्रसाद पांडेय ने कहा कि जनरल विपिन रावत की देश सेवा को राष्ट्र याद करेगा।

शिक्षक नेता अनिरुद्ध त्रिपाठी ने कहा कि कैप्टन वरुण बहादुर हैं, उनके बचने से घटना के कुछ सुराग भी मिलेंगे, भगवान उन्हें शीघ्र स्वस्थ करें। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा, ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश की सेना को सशक्त करने में रावत जी ने अतुलनीय कार्य किया देश उनके इस शहादत को कभी भी भुला नही पायेगा। प्रबंधक जगदीश प्रसाद मिश्र ने कहा कि प्रभु द्वारा प्रत्येक मनुष्य के कर्म और गति निश्चित है विपिन रावत जी सद्गति को प्राप्त हो ऐसी मेरी कामना है, देश उनका ऋणी रहेगा। विद्यालय प्रबंधक सन्तोष श्रीवास्तव ने कहा कि जनरल विपिन रावत देश के ऐसे सेनाधिकारी थे जिनके लिए तीनो सेनाओ का मुखिया पद सृजित किया गया और उन्होने अपने कार्यकाल में देश को बहुत ही मजबूत स्थिति प्रदान की है।

सभी ने श्रद्धांजलि देने के बाद सैनिक मुद्रा मे सलामी दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना किया। अनूप मिश्र, बृजेश सिंह मुन्ना, भारत स्वाभिमान से गरुणध्वज पाण्डेय, भावेष पाण्डेय, गौतम चावला, आर के उस्मानी, विनोद उपाध्याय, सत्यव्रत दूबे,  शिक्षक नेता संजय द्विवेदी, राघवेंद्र मिश्र पट्टू , अजीत सिंह, प्रेम कुमार श्रीवास्तव, दिनेश पाल, आमोद उपाध्याय, लाल जी शुक्ल, अनुराग शुक्ल, पंकज त्रिपाठी, संजीव मिश्र, महेंद्र तिवारी, अनूप खरे, राहुल श्रीवास्तव, टी एन शुक्ल, संदीप, शिवम आदि लोग उपस्थित रहे।