जीएसटी पर व्यापारियों ने कही मन की बात, पीएम को भेजा ज्ञापन
प्रथम बिक्री पर जीएसटी वसूल किये जाने की मांग, व्यापारियों ने पीएम को भेजा ज्ञापन
जीएसटी कों सरल सुविधाजनक बनाने की मांग, प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन
कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।
देश में जीएसटी प्रणाली हुये 5 साल बीत गये लेकिन न तो व्यापार सरल हुआ और न ही व्यापारी सहज महसूस कर रहा है। वन नेशन वन टैक्स की अवधारणा भी जुमलेबाजी तक सिमटकर रह गयी है। प्रथम बिक्री पर ही संपूर्ण जीएसटी वसूल किये जाने सहित 4 सूत्रीय मांगों को लेकर बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष आनंद राजपाल के नेतृत्व में व्यापारियों ने अपने मन की बात को ज्ञापन के रूप में प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा।
इसमे सुझाये गये बिन्दुओं पर अमल करने की सिफारिश की गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि सरकार सिर्फ व्यापारियों को भयभीत कर उनके ऊपर पेनाल्टी लगाकर टैक्स वसूल कर रही है। जीएसटी को प्रभाव मे लाने से पहले सरकार ने एक देश, एक कर का नारा दिया था। देशवासियों को ये समझ में आया कि जीएसटी के अतिरिक्त और टैक्स नही लगेगा। लेकिन जीएसटी के अलावा तरह तरह के टैक्स व्यापारियों से लिये जा रहे हैं। वैट अभी भी चल रहा है।
संक्षेप में कहें तो एक देश एक कर की अवधारणा को धरातल पर उतारने में चूक हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत द्वारा वैभव कर और शहरी क्षेत्र में जल कर, गृह कर सहित नाना प्रकार के टैक्स लेकर जनता का शोषण किया जा रहा है। मांग की गई है कि प्रथम बिन्दु (बिक्री) पर ही एमआरपी पर जीएसटी ले लिया जाये। इससे टैक्स चोरी पर पूरी तरह अंकुश लगेगा, सरकार को संपूर्ण टैक्स प्राप्त होगा, और व्यापारी व सरकार के अनावश्यक खर्चे बंच जायेंगे।
दुकानों में रखा सारा माल टैक्स पेड होगा और जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों की व्यापारियों को चोर समझने की मानसिकता खत्म होगी। व्यापारियों का सम्मान बढ़ जायेगा। प्रथम विन्दु पर ही संपूर्ण जीएसटी लिये जाने से करीब 2 लाख करोड़ का राजस्व हर माह मिलेगा जिससे देश बहुमुख्सी विकास की ओर तेजी से अग्रसर होगा। ज्ञापन में कहा गया है कि व्यापारी को छूट नही सम्मान और सुरक्षा के साथ जीने का हक चाहिये जो प्रथम विन्दु पर संपूर्ण जीएसटी लेने से संभव होगा। हर छोटा बड़ा व्यापारी टैक्स देकर देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर गर्व महसूस करेगा। ज्ञापन देते समय महामंत्री सूर्यकुमार शुक्ल, नगर अध्यक्ष अजय चौधरी, रविन्द्र पाल सिंह जल्लू, किशन के. गोयल, अवधेश गुप्ता, शम्भूनाथ गुप्ता, देवेन्द्र उपाध्याय, विजय चौधरी, मनीष कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।