पुण्य तिथि पर याद किये गये महान संत गाडगे
संत गाडगे ने अंधविश्वास से बर्बाद हुए समाज को जगाया- डा. आलोक रंजन वर्मा
कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।
महान संत गाडगे बाबा को उनके पुण्य तिथि पर याद किया गया। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी डा. आलोक रंजन वर्मा के साथ ही पार्टी के अनेक नेताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके योगदान पर चर्चा किया।
डा. आलोक रंजन ने कहा कि आधुनिक भारत को जिन महापुरूषों पर गर्व होना चाहिए, उनमें राष्ट्रीय संत गाडगे बाबा का नाम सर्वोपरि है। संत गाडगे महाराज कहते थे कि शिक्षा बड़ी चीज है। उनक कहना था कि ‘पैसे की तंगी हो तो खाने के बर्तन बेच दो, औरत के लिए कम दाम के कपड़े खरीदो, टूटे-फूटे मकान में रहो पर बच्चों को शिक्षा दिए बिना न रहो।’ संत गाडगे महाराज ने अंधविश्वास से बर्बाद हुए समाज को सार्वजनिक शिक्षा और ज्ञान प्रदान किया।
वरिष्ठ नेता कल्पनाथ बाबू , बसपा जिलाध्यक्ष जय हिन्द गौतम ने कहा कि मानवता के सच्चे हितैषी, सामाजिक समरसता के द्योतक यदि किसी को माना जाए तो वे थे संत गाडगे। बाबा गाडगे का जन्म 23 फरवरी 1876 को महाराष्ट्र के अमरावती जिले के अंजनगांव सुरजी तालुका के शेड्गाओ ग्राम में एक धोबी परिवार में हुआ था। उनका पूरा नाम देबूजी झिंगरजी जानोरकर था। वह एक घूमते फिरते सामाजिक शिक्षक थे। गाडगेबाबा सिर पर मिट्टी का कटोरा ढककर और पैरों में फटी हुई चप्पल पहनकर पैदल ही यात्रा किया करते थे। और यही उनकी पहचान थी।
वक्ताओं ने कहा कि गाडगेबाबा जब भी किसी गांव में प्रवेश करते, तो तुरंत ही गटर और रास्तों को साफ सफाई करने लगते। और जब उनका यह काम खत्म हो जाता खुद लोगों को गांव के साफ होने की बधाई भी देते थे। गांव के लोग गाडगे बाबा जो पैसे भी देते थे। बाबा उन पैसो का उपयोग निस्वार्थ भाव से सामाजिक विकास और समाज का शारीरिक विकास करने में लगाते थे। वह लोगों से मिले हुए पैसों से महाराज गांवों में स्कूल, धर्मशाला, अस्पताल और जानवरों के निवास स्थान बनवाते थे।
गाडगे महाराज ने 20 दिसंबर 1956 अपना देह छोड़ दिया। लेकिन आज भी सबके दिलों में उनके विचार और आदर्श जिंदा हैं।
पुण्य तिथि पर संत गाडगे को नमन् करने वालों में प्रेम सागर, शिवराम कन्नौजिया, बनवारी लाल, तुलसीराम कन्नौजिया, विजयराम कन्नौजिया, सुभाष चौधरी, सन्तोष चौधरी, विकास यादव, वृजेश चौधरी, संदीप कन्नौजिया, सोहनलाल आजाद, रंजन पटेल, अंकुर पाण्डेय, धर्मेन्द्र पटेल, अंकित राजभर, सुजीत कुमार, रामधीरज आदि शामिल रहे।