Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

हृदय परिवर्तन से नहीं, सत्ता हाथ से सरकने के डर से वापस हुये काले कानून- रामप्रसाद चौधरी

385 दिनों तक जाड़ा गर्मी बरसात सहन कर सरकार की छाती पर बैठे रहे किसान

जनता का मन बदल चुका है, खत्म हो रही है भाजपा – रामप्रसाद चौधरी

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

तीन काले कानूनों की वापसी भाजपा के हृदय परिवर्तन का नतीजा नही है, 385 दिनों तक किसान नेता जाड़ा गरमी बरसात सहन कर सरकार की छाती पर बैठे रहे किसानों ने घमंडी सत्ता को इस बात का अहसास करा दिया कि इस देश में किसानों की अनेदखी कर सत्ता में बना रहना संभव नही है। तब जाकर कृषि कानून वापसी का निर्णय लेना पड़ा।

यह बातें पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ समाजवादी नेता रामप्रसाद चौधरी ने कही। वे रूधौली विधानसभा के दुबौली बाजार में राजा ऐश्वर्यराज सिंह के समर्थन में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह कह जयंती सप्ताह के उपलक्ष्य में आयोजित जनसभा को मुख्य अतिथि के तौर पर सम्बोधित कर रहे थे। समाजवादी नेता ने कहा देश में हुये उप चुनाव के नतीजों ने सरकार की नींव हिला दी है। सामने यूपी सहित 5 राज्यों में चुनाव होने वाले हैं। भाजपा नेता और मंत्री जहां भी जा रहे उन्हे अपमान का घूंट पीना पड़ रहा है। यही नेता पहले सीना ठोंककर सरकार के दावों पर लम्बी तकरीर करते थे।

अब 15 लाख रूपये बैंक खातों में भेजने, 2 करोड़ लोगों को रोजगार, जीरो टॉलरेंस, किसानों की आय दोगुनी करने, 100 दिनों कं अंदर भ्रष्टाचार और महगाई को काबू करने को लेकर सवाल कर रही है तो वे मुह छिपाते घूम रहे हैं। पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा 200 रूपये ली. सरसों का तेल, 1000 रूपये में सिलेण्डर, 100 रू. ली. डीजल और पेट्रोल खरीदने का दर्द जनता को मालूम है। अब जुमलों से काम नही चलेगा, किसानों के हित में कानून बनाने पड़ेंगे। जनता का मन बदल चुका है, आगामी विधानसभा चुनाव में जनता अहंकारी सत्ता को उखाड़ फेकेगी।

जनसभा को वरिष्ठ आरएलडी नेता गंगा सिंह सैंथवार, प्रहलाद चौधरी, जिलाध्यक्ष राधेश्याम चौधरी, पूर्व विधायक राजेन्द्र चौधरी, जितेन्द्र उर्फ नन्दू चौधरी, ओमप्रकाश चौधरी, राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य सुमन सिंह आदि ने सम्बोधित किया। सभी वक्ताओं ने आरएलडी, समाजवादी पार्टी गंठबंधन से समर्थित प्रत्याशी को चुनाव जिताने की अपील किया। सभा का संचालन राष्ट्रीय लोकदल प्रवक्ता राजा ऐश्वर्यराज सिंह एवं अध्यक्षता शेषराम चौधरी ने किया। राजा ऐश्वर्यराज सिंह ने उपस्थित जनता का हाथ उठवाकर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिये जाने का प्रस्ताव पारित कराया। कहा चौधरी चरण सिंह को भारत का किसान अपना मसीहा मानता है, उन्होने देश की दशा सुधारने के लिये कई अहम फैसले लिये।