दो पहिया-चार पहिया वाहन पार्ट्स कटिंग करते रंगेहाथ 02 कबाड़ी, गिरफ्तार आरोपीगण के कब्जे से f 8,74550रू0 कीमती वाहन पार्ट्स जप्त
भाटापारा । श्रीमान पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार आई के एलेसेला ने चोरी की घटनाओं में अज्ञात आरोपी को पकडने व चोरी के माल को अफरा तफरी कर खपाने वालों के विरूद्ध कार्यावाही के लिये विशेष रूप से निर्देशित किया गया और अनुविभागीय अधिकारी भाटापारा श्री अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री श्रीमती निवेदिता पाल और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा श्री के बी द्विवेदी के मार्गदर्शन में निरीक्षक महेश कुमार ध्रुव थाना प्रभारी थाना भाटापारा शहर के कुशल नेतृत्व में धारा 41 (1+4) जा0 फौ0 /379 भादवि के तहत आरोपी रामकुमार बंजारे पिता सुखेलाल बंजारे उम्र 57 साल पता शक्ति वार्ड भाटापारा के विरूद्ध इस्तगासा क्रमांक 12/2020 व आरोपी मनीराम यादव पिता फुलचंद यादव उम्र 57 साल पता नाका नंबर 01 भाटापारा के विरूद्ध इस्तगासा क्रमांक 13/2020 तैयार कर आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया ।
दिनांक 02/10/2020 को मुखबीर सूचना मिली कि सुभाष बाजार स्थित रामकुमार बंजारे के कबाडी दुकान व गोदाम में वाहन के पार्ट्स को दो पहिया-चार पहिया वाहन पार्ट्स कटिंग कर अफरा तफरी करने भारी मात्रा में रखे है सूचना पर टीम बनाकर सुभाष बाजार स्थित रामकुमार बंजारे के कबाडी दुकान व शक्ति वार्ड के गोदाम में दबिस देकर रेड कार्यावाही किया गया कबाडी समानों के बीच में कमानी पट्टा 115 नग (कीमती 34500 रू ), गियर बाक्स 3नग (7000रू ) , टायर 6 नग (3000 रू ) , छोटा हाथी वाहन का इंजन 1(1200 रू ), सापट 4 नग (2000 रू ), लोहे का चक्का 2 नग (2000 रू ), सेल्फ 4 नग (4000 रू ), अल्टीमेटर 5 नग (2500 रू ) , डिक्स 1 नग (300 रू ), सुमो वाहन का पंप 1 नग (150 रू ), काबैटर 1 नग (400 रू ) , गैस कटर पाईप 1 नग (2500 रू ) कीमती 59550 व अन्य कबाड़ सामान 115000 जुमला कीमती 174550 रू को छिपाकर रखे मिला उक्त समान के संबंध में खरीदी बिक्री का कागजात , बिल , रसीद पेश करने कहा गया तो कोई रसीद या स्वामित्व संबंधी दस्तावेज या वाहन कटिंग करने का दस्तावेज पेश नही किया उसके ओर से किसी भी प्रकार से माकूल व संतोषप्रद जवाब नही मिला निश्चित रूप से चुराई हुई संपत्ति दो पहिया-चार पहिया वाहन का कटे पार्ट्स होने पर समानों को जप्त कर दुकान को सील किया गया है ।
इसी तरह नाका नंबर 1 स्थित मनीराम यादव के कबाडी दुकान व गोदाम में दबिस देकर रेड कार्यावाही किया गया कबाडी समानों के बीच में दो पहिया- चार पहिया वाहनो के पार्टस सेल्फ स्टाटर 13 नग, अल्टीमेटर 29 नग , काउंटर 4 नग, हेड कंप्रेशर 01 नग, रोटरी पंप 01 नग , सर्बे ब्रेकर 01 नग हेंगर पट्टा का 09 नग, चिलम होल्डर सेट 09 नग, पट्टा कमानी कुल 212 नग , सापट चक्के का 06 नग , एक्सल 07 नग डिक्स ट्रक व पिकअप का 11 नग , रियेडर ढक्कन टीन 01 नग , ड्रम ब्रेक 01 नग, पानी पंप मोटर 01 नग कार का कटिंग किया हुआ सामने का प्लास्टीक के बम्फर 01 नग कार का साईड गेट अंदर का कटिंग किया हुआ 01 नग अन्य नट बोल्ट 04 नग जुमला कीमती 300000 रू को छिपाकर रखे मिला व ग्राम पेंट्री में मनीराम का गैरेज है जहां पर व कटिंग का काम करता था वहां पर भी 4 ट्रक कटिंग हl के लिए खड़ी हुई है ट्रकों की कीमत लगभग ₹400000 है कुल जुमला ₹700000 उक्त समान के संबंध में खरीदी बिक्री का कागजात , बिल , रसीद पेश करने कहा गया तो कोई रसीद या स्वामित्व संबंधी दस्तावेज या वाहन कटिंग करने का दस्तावेज पेश नही किया उसके ओर से किसी भी प्रकार से माकूल व संतोषप्रद जवाब नही मिला, निश्चित रूप से चुराई हुई संपत्ति दो पहिया-चार पहिया वाहन का कटे पार्ट्स होने पर समानों को जप्त कर पलटन होटल के पीछे की कबाड़ी दुकान व घर में रखे गोदाम तथा मनीराम के यहां कबाड़ी दुकान व पेंड्री स्थित गैरेज को कार्यपालक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में सील किया गया है
इस कार्यवाही में सउनि ओम सिंह साहू प्रधान आरक्षक झगरू राम साहू आरक्षक अरविंद कौशिक , प्रमोद पटेल का विशेष योगदान रहा है ।