राजनीति में क्षत्रिय समाज का बढ़े प्रतिनिधित्व: :कुंवर हरिवंश सिह
कबीर बस्ती न्यूज:
लखनऊ: क्षत्रिय समाज चाहता है कि क्षत्रियों का राजनीतिक प्रतिनिधित्व बढ़े,सभी पार्टियां क्षत्रिय समाज के लोगों को टिकट दे और उनके मुद्दों को घोषणा पत्र में शामिल करें उपरोक्त उदगार अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर हरिवंश सिह ने कहा प्रेस वार्ता के दौरान व्यक्त किये। उन्होनें कहा कि चुनाव में हमारी पार्टी उसी पार्टी को समर्थन करेगी जो समाज के लिए कार्य करेंगा।
लोकसभा व विधानसभा मे क्षत्रियों का गिरता प्रतिशत व राजनैतिक दलो दवारा हो रही घोर उपेक्षा पर आज संयुक्त क्षत्रिय संगठनो ने एक मंच पर चिंता चिंतन कर कहा कि मत विभाजित नही होने देगे। सामूहिक संघर्ष की रणनीति बनाकर सडको पर भी हमारा संघर्ष होगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष क्षत्रिय समन्वय मोर्चे,ट्रस्ट संयोजक क्षत्रिय जन संसद व अन्य संगठन से जुड़े नेता कुंवर अजय सिह ने कहा कि देश मे बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या हैं। जनसंख्या के अनुपात में रोजगार का सृजन हो। जनसंख्या नियंत्रण कानून बने संविधान मे प्रदत 14 समान नागरिक संहिता कानून लागू हाे ।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेता कुश्ती संघ उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर सूर्यकांत सिह ने कहा कि क्षत्रिय महागठबंधन मे एक दर्जन संगठन हमारे साथ है । प्रभु श्री राम मंदिर निर्माण में संगठन मे क्षत्रिय समाज के व्यक्ति किसी को ट्रस्टी में नामित किया जाए।