अपने स्कूली वाहन का फिटनेस करा लें विद्यालय प्रबन्धक: डीएम
कबीर बस्ती न्यूज:
बस्ती: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने विद्यालय प्रबन्धको एवं प्रधानाचार्यो को निर्देशित किया है कि 17 से 21 जनवरी के बीच आरटीओ आफिस में आयोजित कैम्प में अपने स्कूली वाहन का फिटनेस करा लें। कलेक्टेªट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होने कहा कि मतदान पार्टियों के आवागमन के लिए वाहन अधिग्रहित किया जायेंगा। इसमें किसी प्रकार का हीला-हवाली नही होना चाहिए। यदि कोई विद्यालय वाहन उपलब्ध नही कराता है, तो उसके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत निर्वाचन कार्य में बाधा मानते हुए वैधानिक कार्यवाही की जायेंगी।
उन्होने कहा कि ए.आर.टी.ओ. द्वारा 234 स्कूली बसें चिन्हित की गयी है, जिनको उनके कार्यालय से फिटनेस प्रमाण पत्र लेना है। उन्होने कहा कि अन्फिट बसों के फिटनेस के लिए प्रधानाचार्य, ए.आर.टी.ओ. कार्यालय के वेबसाइट पर 17 से 21 जनवरी के बीच रजिस्टेªशन करा लें तथा निर्धारित समय पर वाहन ले जाकर फिटनेस प्रमाण पत्र प्राप्त कर लें। जिन स्कूली बसों का मार्च 2022 तक फिटनेस प्रमाण पत्र है, उन्हें रजिस्टेªशन कराने की आवश्यकता नही है।
उन्होने विद्यालय प्रबन्धको को निर्देश दिया है कि निर्वाचन कार्य में सहयोग करते हुए सेण्ट्रल फोर्स को ठहरने के लिए चिन्हित विद्यालयों को सही हालत में रखें। स्कूल में पेयजल, बिजली, शौचालय, कमरें सही हालत में रखे जाय। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी। बैठक में सीआरओ नीता यादव, डीआईओएस डीएस यादव, एआरटीओ अरूण प्रकाश चौबे तथा प्रधानाचार्यगण उपस्थित रहें।