Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने शुरू की राजनैतिक पारी, नगरपालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ने का ऐलान

पत्रकार अशोक श्रीवास्तव को नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ायेगा व्यापार मंडल

कबीर बस्ती न्यूज:

बस्ती: वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव को व्यापार मंडल ने नगरपालिका चुनाव में अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है। यह निर्णय आज व्यापार मंडल के मालवीय रोड स्थित कार्यालय में हुई एक बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष आनंद राजपाल ने उक्त घोषणा करते हुये कहा कि अधिकारी और नगरपालिका मिलकर हमेशा से व्यापारियों का उत्पीड़न करते आ रहे हैं।

सुविधाओं के नाम पर नागरिकों को बुनियादी सुविधायें भी नही प्राप्त हैं और रोजाना व्यापारियों पर नये नये टैक्स लादे जा रहे हैं। व्यापारियों की एक नही सुनी जाती। कोरोना महामारी में करीब करीब टूट चुके व्यापारी धीरे धीरे पुरानी स्थिति में लौट रहे थे इसी बीच तीसरी लहर ने भी दस्तक दिया है, निश्चित रूप से स्थितियां भयावह होंगी और एक बार फिर व्यापारियों के सामने संकट आयेगा। लेकिन परिस्थितियों को दरकिनार कर उन पर अनावश्यक टैक्स का बोझ लादे जा रहा है। जैसे हाल ही में नगरपालिका ने लाइसेंसिंग के नाम पर व्यापारिक प्रतिष्ठनों की जा रही है और नया कर थोपा जा रहा है। आनंद राजपाल ने कहा स्थितियां यदि राजनीति से ही सुधरती हैं तो आगे आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों भी व्यापार मंडल का दखल होगा और प्रत्याशियों को मुद्दों पर आधारित समर्थन दिये जायेंगे।

इसकी शुरूआत हम नगरपालिका से करने जा रहे हैं। अशोक श्रीवास्तव सच्चाई, इमानदारी और जनसरोकारों की प्रत्रकारिता के लिये जाने जाते हैं, संगठन में वे जिला मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं। आशा ही नही पूरा विश्वास है कि नगरपालिका क्षेत्र की जनता और व्यापारियों ेन अवसर दिया तो बुनियादी स्तर का विकास होगा और व्यापारियों के सुनियोजित शोषण पर रोक लगेगी। आनंद राजपाल ने कहा अशोक श्रीवास्तव को अवसर मिला तो नगरपालिका क्षेत्र में हाउस टैक्स और वाटर टैक्स माफ किया जायेगा। व्यापारियों को बेहतर स्थान और अवसर देते हुये शहर को अतिक्रमण से मुक्त कराया जायेगा। साथ ही पार्किंग की बेहतर सुविधा दी जायेगी। पत्रकार वार्ता के समय सूर्यकुमार शुक्ल, अजय चौधरी, अर्जित कसौधन, योगेश गुप्ता, अदालत प्रसाद, किशन के गोयल, प्रहलाद मोदी आदि मौजूद रहे।