शिक्षकों ने वसन्त पंचमी पर मनाया कर्तव्य बोध दिवस
कबीर बस्ती न्यूजः
बस्ती । वसन्त पंचमी के अवसर पर शनिवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के मूडघाट स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष डॉ. अरविन्द कुमार निषाद के संयोजन में सरस्वती पूजन के साथ ही ‘कर्तव्य बोध’ दिवस मनाया गया।
डॉ. अरविन्द ने कहा कि हमें उच्चतम आदर्श जीवन का लक्ष्य रखना चाहिये। ज्ञान की देवी मां सरस्वती सृजन की देवी हैं, उनसे हमें सदैव प्रेरणा लेनी चाहिये। महासंघ महामंत्री अटल बिहारी गौड़ ने कहा कि कर्तव्य बोध के लिये हमें स्वामी विवेकानन्द के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिये जिससे समूचे विश्व में भारत के ज्ञान का विस्तार किया। कोषाध्यक्ष विनय प्रकाश श्रीवास्तव ने व्यक्ति के अधिकार और कर्तव्य पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंगद पाण्डेय, राजकुमार प्रजापति, अमरेन्द्र चौधरी, जर्नादन शुक्ल, विजय गिरी, अमित वर्मा, धर्मेन्द्र उपाध्याय, हरि प्रकाश यादव, रामकेवल, राजेन्द्र प्रसाद आदि उपस्थित रहे।