मतदान प्रतिशत बढाने के लिए अब पंडित जी विवाह के समय दिलायेंगे वर-वधू को आठवा वचन
कबीर बस्ती न्यूजः
बस्ती : मतदान प्रतिशत बढाने के लिए अब पंडित जी विवाह के समय 07 वचनों के साथ आठवा वचन मतदान करने के लिए वर-वधू से शपथ दिलायेंगे। इसी प्रकार मस्जिद में नमाज के समय लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने की शपथ दिलायी जायेंगी। धर्मगुरूओ के साथ जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर धर्मगुरूओ को अधिकाधिक मतदान प्रतिशत बढाने हेतु शपथ भी दिलायी गयी।
कलेक्टेªट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होने कहा कि आगामी विधानसभा निर्वाचन में 03 मार्च को जिले की पॉचों विधानसभाओं के लिए मतदान किया जायेंगा। पिछले चुनाव में जिले में 60 प्रतिशत से कम लोगों ने मतदान किया है। इस विधानसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान कराने का संकल्प लिया गया है। इसके लिए विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे है।
बैठक में सीडीओ डा. रोजश कुमार प्रजापति, स्वीप आईकान डा. श्रेया, एडीएम अभय कुमार मिश्र, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एसपी पाण्डेय, पंडित सचिन मिश्र शास्त्री, वशिष्ठदास, मो0 इलियास, अब्दुल अहद, आबिद अली, मो0 फसीउल्लाह, मो0 मोबीन, श्रीराम सिंह, मुसब्बिर हुसैन, नूरूलहुदा, चन्द्र प्रकाश शुक्ला, मुमताज उपस्थित रहें।