दिव्यांगजनों ने लिया मतदान का संकल्प, शहर में निकाली जागरूकता रैली निकाली
जीजीआईसी में डीएम ने दिलाई शपथ
कबीर बस्ती न्यूजः
बस्ती। आमजनों को मतदान करने हेतु जागरूक करने के लिएं रविवार को मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। सुबह नौ बजे से ही जनपद के विभिन्न ब्लाको से दिव्यांगजनो का ट्राई सायकिल व बैटरी चालित ट्राईसायकिल से टाउन हाल बस्ती में पहुॅचना शुरू हो गया। मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेश कुमार प्रजापति व स्वीप आइकान डा0 श्रेया उपनिदेशक दिव्यांगजन अनूप कुमार सिंह ने झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली टाउन हाल से चलकर राजकीय कन्या इन्टर कालेज बस्ती पहुॅचा जहॉ डीएम सौम्या अग्रवाल ने दिव्यांगजनों को निष्पक्ष, निर्भीक व स्व विवेक से आगामी विधान सभा चुनाव में 3 मार्च को मतदान करने हेतु शपथ दिलाया।
कार्यक्रम में स्वीप आइकान डा0 श्रेया, दिव्यांग स्वीप आइकान अमर सिंह व राकेश सोनी ने दिव्यांगजनों को स्वयं मतदान करने तथा आस- पास अन्य लोगो को मतदान करने हेतु प्रेरित करने की अपील की। कार्यक्रम समापन के अवसर पर डीएम ने दिव्यांग अरूण कुमार शुक्ला, राम प्रसाद चौधरी, भानमती सोनकर, नजीर अहमद को पुष्प् गुच्छ देकर स्वागत किया। उन्होने कहा कि सभी दिव्यांगजनों का स्वागत है।
कार्यक्रम में दिव्यांग राम बहादुर चौधरी, सुबाष, जोगेन्दर, फूलचन्द्र, बालकेश, अली हुसैन, मो0 मिकाइल, राधेश्याम, पंकज श्रीवास्तव, राजदेव, बीरेन्द्र कुमार सहित सैकड़ो दिव्यांगजनों हिस्सा लिया। जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र बस्ती, बचपन- डे केयर संेन्टर, संचित विकास संस्थान बस्ती, विवेकानन्द लोक विेकास संस्थान, शिक्षित युवा सेवा समिति, शारदा मेमोरियल सोसायटी, राम सहाय सिंह कन्या महा विद्यालय समिति ने रैली आयोजन में सहयोग किया। जिला विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक डीयस यादव, बीएसए जगदीश शुक्ल, स्काउट से कुलदीप सिंह, सत्या पाण्डेय, डीडीआरसी के राधेश्याम चौधरी, सुनील यादव, विजय श्रीवास्तव, संगीता यादव, बचपन डे- केयर संेन्टर के अनूप पाण्डेय, प्रदीप कुमार चौधरी, राम सरन चौधरी, रिपुन्जय सिंह, कीर्ति निखर, कल्पना राव, कल्पना त्रिपाठी,धमेन्द्र कुमार, गाविन्द कुमार, राहुल सहित अन्य लागो ने सहयोग किया।