Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

पत्नी ने पिता की बदनीयत के चलते कर ली थी आत्महत्या, युवक ने अपने ससुर पर गंभीर लगाया

कबीर बस्ती न्यूजः

गोंडा: मनकापुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने ससुर पर बेटी के प्रति बदनीयत रखने का आरोप लगाया है। साथ ही डीआईजी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। युवक का कहना है कि पत्नी ने पिता की बदनीयत के चलते आत्महत्या कर ली थी।

युवक ने डीआईजी को लिखे पत्र में बताया कि, उसका विवाह 2021में थाना मोती गंज क्षेत्र में हुआ था। विवाह के बाद पत्नी विदा हो कर उसके घर आई। इसी बीच ससुर कई बार उसे बुलाए आए, लेकिन पत्नी मायके जाने से मना कर देती थी। अक्सर वह अपने पिता की करतूत का जिक्र किया करती थी, पिता (ससुर) की नियत ठीक नहीं थी। मकर संक्रांति के पहले ससुर पुनः आये और कहा त्योहार है, बेटी को भेज दो,लेकिन पत्नी जाने से मना कर रही थी। परिवार वालों के समझाने बुझाने पर पत्नी पिता के साथ मायके चली गई।

दामाद का आरोप- बेटी को बेचना चाह रहा था ससुर

इस बीच ससुर युवक की पत्नी को कहीं बेचने की जुगत में थे। जिसकी जानकारी पत्नी को लगी और उसने 27 जनवरी को घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब वह घटना के दिन वहां गया तो ससुर ने युवक तथा उसके परिवार को गाली देते हुए भगा दिया। पोस्टमार्टम हाउस पर भी नहीं रुकने दिया। साथ ही शव का भी अंतिम संस्कार नहीं करने दिया गया।

आरोप है कि उल्टे 70 हजार रुपये की मांग करते हुए कहा यदि रुपए नहीं दोगे तो तुम्हें परिवार सहित फंसा दूंगा। घटना की सूचना थाना मोतीगंज पर दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। थक हार कर उप-महानिदेशक से न्याय की गुहार लगाते हुए मामले की समुचित जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।