Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
अमित हास्पिटल मे बीएएमएस डिग्री धारक करता है महिला रोगों तथा अन्य गंभीर रोगों का इलाज न डिग्री न रजिस्ट्रेशन फिर भी कथित वैध आर0 डी0 चौधरी करता है नाक कान गला रोग का इलाज जिले मे नाजायज अल्ट्रासाउंड सेन्टरों का भरमार यहां यमराज करते हैं मरीजों का अल्ट्रासाउंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पदाधिकारियों को दिलाया शपथ, दायित्वों पर खरा उतरें पत्रकार-डा. वी.के. वर्मा निजी डायग्नोस्टिक सेन्टरों पर रजि0 चिकित्सकों के स्थान पर मुन्ना भाई करते हैं अल्ट्रासाउंड भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट

सर्वाधिक मतदान कराने वाले प्रधानाध्यापक, शिक्षक किये जायेंगे सम्मानित

कबीर बस्ती न्यूजः

बस्ती: सर्वाधिक मतदान कराने वाले प्रधानाध्यापक, शिक्षक के बुलावा टीम के सदस्यों को कार्यक्रम आयोजित करके सम्मानित किया जाएगा। उक्त घोषणा जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने ब्लॉक सदर तथा बनकटी ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आयोजित शिक्षक प्रधानाध्यापक, अनुदेशक, शिक्षामित्रों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए किया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से सैनिक देश की सीमा पर तैनात रहकर सीमाओं की रक्षा करता है, उसी प्रकार अधिकाधिक मतदान कराकर लोकतंत्र प्रहरी लोकतंत्र की रक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम प्रतिदिन गांव में आयोजित किए जाएं। यह कार्यक्रम 28 फरवरी तक संचालित होगा।
उन्होंने कहा कि मतदान कराना भी एक प्रकार से राष्ट्रीय सेवा का कार्य है। आप स्वयं मतदान करें तथा औरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। जिन लोगों को मतदान करने में संदेह होता है, उनके संदेश को दूर किया जाना चाहिए। उन्हें यह बताया जाना चाहिए कि एक-एक वोट का अपना महत्व है। मतदान करने से उन्हें गर्व की अनुभूति होगी। उन्हें यह बताया जाना चाहिए कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करना आवश्यक है।
जिलाधिकारी ने कहा कि 27 एवं 28 फरवरी को सेक्टर मजिस्ट्रेट क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे। 28 फरवरी तक मतदाता जागरूकता अभियान संचालित रहेगा। सभी मतदाता जागरूकता समूह के सदस्य 27 एवं 28 फरवरी में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित करें तथा लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्र सेवा का कार्य है और मतदान करने से लोकतंत्र मजबूत होता है।
उन्होंने कहा कि सभी लोकतंत्र प्रहरी तथा बुलावा टीम के बच्चों को  परिचय पत्र जारी किया जाएगा। बुलावा टीम के छात्र बड़ी कक्षाओं के होंगे। सभी लोकतंत्र प्रहरी स्वयं मतदान करेंगे तथा गांव के अन्य लोगों को भी मतदान कराएंगे। वे प्रतिदिन कुछ परिवारों से भेट करेंगे तथा मतदान के महत्व के बारे में बताएंगे।
उन्होंने कहा कि मतदान के दिन 03 मार्च को बूथ वाले स्कूलों को आकर्षक ढंग से सजाया जाना चाहिए। विद्यालय का फर्नीचर बाहर रखकर के मतदाताओं को बैठने की सुविधा देनी चाहिए। बुलावा टीम के बच्चों के गले में स्काफ बंधा होना चाहिए ताकि पुलिस फोर्स के लोग जान सकें कि यह मतदाता जागरूकता कार्य में लगा है। बीएलओ के साथ समन्वय स्थापित करते हुए मतदान न करने वालों की सूची बना ले तथा बुलावा टीम के माध्यम से उनको मतदान के लिए बुलाना सुनिश्चित करें।

सम्मेलन में जिलाधिकारी ने सभी लोगों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के बच्चों द्वारा निर्मित रंगोली का निरीक्षण किया। बस्ती सदर बीआरसी पर एबीएसए इंद्रजीत मौर्य, डॉ. सर्वेश मिश्रा, सरोज सिंह उपस्थित रहे। बनकटी बीआरसी पर एबीएसए अनीता तिवारी, एसआरजी डॉक्टर अंगद पांडेय, एआरपी राकेश मिश्रा, प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर शर्मा, कृष्णकांत तिवारी, डॉ. अनिल मौर्या, बृजेश गुप्ता उपस्थित रहे। राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त अध्यापक मोहम्मद इकबाल ने छात्र-छात्राओं के सहयोग से मतदाता जागरूकता संबंधी प्रदर्शनी का आयोजन किया जिसका जिलाधिकारी ने भरपूर प्रशंसा किया।