26 फरवरी तक शतप्रतिशत मतदाता पर्ची का वितरण सुनिश्चित करें सभी आर.ओ.- डीएम
कबीर बस्ती न्यूजः
बस्ती: जिला मजिस्टेªट/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने सभी आर.ओ. को निर्देशित किया है कि 26 फरवरी तक शतप्रतिशत मतदाता पर्ची का वितरण सुनिश्चित करें। कलेक्टेªट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होने कहा कि प्रत्येक मतदाता पर्ची का विवरण कर्मचारी द्वारा रजिस्टर में दर्ज किया जायेंगा तथा संबंधित परिवार के मुखिया अथवा किसी एक सदस्य से उसकी प्राप्ति करायी जायेंगी।
उन्होने सभी ए.ई.आर.ओ. को निर्देशित किया है कि मतदाता पर्ची वितरण का सत्यापन करायें। सुनिश्चित करें कि सभी को इसकी उपलब्धता हो जाय। उन्होने कहा कि मतदाता पर्ची से मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता आती है। इसलिए इसका शतप्रतिशत वितरण कराया जाना अनिवार्य है। बैठक में सीआरओ नीता यादव, तहसीलदार तथा खण्ड विकास अधिकारी एवं खण्ड शिक्षाधिकारीगण उपस्थित रहें।
बाद में विकास भवन सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि ब्लाक स्तर पर स्वीप कंट्रोल रूम बनाये। प्रत्येक गॉव में बूथ अवेयरनेस ग्रुप (बी.ए.जी.) गठित करें तथा इसके माध्यम से मतदाता पर्ची वितरण का सत्यापन करावे।
उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर विकास भवन सभागार में स्वीप कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यहॉ पर ब्लाकवार 6-6 कर्मचारियों की तैनाती की गयी है। इन कर्मचारियों को बूथ/ग्राम पंचायतवार समूह सखी, बी.एल.ओ. की सूची एवं उनके फोन नम्बर उपलब्ध कराये गये है। कर्मचारी इनको सुबह फोन करके पर्ची वितरण सत्यापन, बूथवार दिव्यांग परिवारों की संख्या, बूथवार व्हीलचेयर/ट्राइसाइकिल की उपलब्धता तथा सामान्य रूप से मतदान न करने वाले परिवार/व्यक्ति की सूचना मांगी जायेंगी, जिसे उन्हें शाम तक फोन पर ही उपलब्ध कराना होंगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि बूथवार उपलब्ध ट्राइसाइकिल/व्हीलचेयर बूथ पर उपलब्ध रहेंगा, जिससे पूरे दिन दिव्यांगों को इसकी सुविधा दिलायी जा सके। मतदान न करने वाले परिवार/व्यक्ति से सम्पर्क करके उन्हें बी.ए.जी. के सदस्य मतदान हेतु प्रेरित करेंगे। ये समस्त सूचनाए कम्प्यूटर में फीड भी की जायेंगी।
बैठक का संचालन सीडीओ/प्रभारी कार्मिक डा. राजेश कुमार प्रजापति ने किया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव, डीपीआरओ एस.एस. सिंह, उपायुक्त एन.आर.एल.एम रामदुलार, कार्यक्रम अधिकारी सावित्री देवी, पी.के. श्रीवास्तव, चन्द्रवीर सिंह तथा सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहें।