कैंसर पीडित की जान बचाने के लिए ब्लड बैंक कर्मी ने किया रक्तदान
कबीर बस्ती न्यूजः
बस्ती। बहादुरपुर निवासी एक व्यक्ति कैंसर से पीडित था। उसका प्लेटलेट्स भी काफी कम था। ऐसे में उसे ब्लड तत्काल ताजा ब्लड की आवश्यकता थी। इसलिए ब्लड बैंक कर्मी ने अपना ब्लड देकर ब्लड और प्लेटलेट्स दोनों की कमी को पूरा किया।
बहादुरपुर निवासी एक व्यक्ति कैंसर से पीडित था। बीमारी के चलते उसका ब्लड के साथ ही प्लेटलेट्स भी कम था। ऐसे में उसे तत्काल ताजा रक्त की आवश्यकता थी जिससे दोनों कमी पूरी हो सके। उसके घर और रिश्तेदारों ने ब्लड देने से मना किया तो ब्लड बैंक में कार्य कर रही दक्षिण दरवाजा निवासी अनुराधा सिंह ने तत्काल अपना ब्लड देकर उसकी जान बचाई। अनुराधा सिंह ने बताया कि उसे ताजा ब्लड की जरूरत थी और कोई ब्लड देने वाला नहीं मिल रहा था इसलिए मेरा नैतिक धर्म और कर्तव्य दोनों बनता है कि उसे अपना ब्लड देकर उसकी जान बचाई जाए। क्योंकि किसी की जान को बचाने से बढ़कर कुछ भी नहीं होता है। इसलिए मैनें रक्तदान कर उसकी जान को बचाना अपना कर्तव्य समझी और अपने ही ब्लड बैंक में कैंसर पीडित व्यक्ति के लिए रक्तदान किया। अनुराधा के इस पहल की लोग सराहना कर रहे हैं।