Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

किशोर स्‍वास्‍थ्‍य मंच से सेहत के प्रति सचेत होंगे किशोर

–    जिले के 20 इण्‍टर कालेज में आयोजित किए जाएंगे जागरुकता के कार्यक्रम

–    11 व 12 मार्च को होगा आयोजन, हर ब्‍लाक से दो इंटर कालेज होंगे चयनित

कबीर बस्ती न्यूजः

संतकबीरनगर: किशोरों में स्‍वास्‍थ्‍य सम्‍बन्‍धी जागरुकता लाकर उनकी सेहत सुधारने के उद्देश्‍य से जिले के ग्रामीण ब्‍लाक क्षेत्रों और शहरी क्षेत्र के 20 इण्‍टर कालेज में किशोर स्‍वास्‍थ्‍य मंच के तहत जागरुकता कार्यक्रम का आयो‍जन किया जाएगा। इस दौरान उन्‍हें स्‍वास्‍थ्‍य की विविध गतिविधियों की जानकारी देने के साथ ही साथ विवि‍ध प्रतियोगिताओं के भी आयोजन किये जाएंगे।

अपर मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी व राष्‍ट्रीय किशोर स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ मोहन झा बताया कि किशोर स्‍वास्‍थ्‍य मंच के तहत जिले के नौ  ब्‍लाक क्षेत्रों तथा व शहरी क्षेत्र के दो – दो विद्यालयों को चयनित किया जाएगा। इन्‍हीं विद्यालयों में यह कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसमें किशोरों को स्‍वास्‍थ्‍य सम्‍बन्धित विविध जानकारियां दी जाएंगी। कार्यक्रम में आरकेएसके टीम के साथ ही साथ डीपीएम, डीसीपीएम, आरबीएसके, बीपीसीएम, बीपीएम के साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक व अन्‍य लोग अपनी सहभागिता दर्ज कराएंगे। जिले के स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी के साथ ही साथ किशोर क्‍लीनिक के परामर्शदाता भी जाकर आयोजन में हिस्‍सा लेंगे तथा किशोरों को विविध जानकारियों से अवगत कराएंगे। इससे पूर्व भी किशोरों की सेहत संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। कार्यक्रम के दौरान स्‍वास्‍थ्‍य सम्‍बन्धित विविध प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को पुरस्‍कृत भी किया जाएगा।

इन गतिविधियों का होगा आयोजन

राष्‍ट्रीय किशोर स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम के जिला समन्‍वयक दीनदयाल वर्मा ने बताया कि जिले की किशोर स्‍वास्‍थ्‍य टीम  के नेतृत्‍व में कालेज में होने वाले इन कार्यक्रमों के दौरान बीएमआई, हीमोग्‍लोबिन जांच के साथ ही एनीमिया और अन्‍य बीमारियों के बारे में बताया जाएगा। साथ आईसीडीएस के सहयोग से विविध पोषण के स्रोत वाले खाद्य पदार्थों का स्‍टॉल लगाया जाएगा। छात्रों को एनीमिया, आयरन और आयरन फोलिक एसिड की गोलियों के सा‍प्‍ताहिक सेवन की जानकारी दी जाएगी। इसके लिए इंटर कालेज के चयन की प्रक्रिया शुरु कर दी गयी है।

स्‍वास्‍थ्‍य से सम्‍बन्धित प्रति‍योगिताएं भी होंगी

जिला समन्‍वयक श्री वर्मा ने बताया कि इस दौरान छात्र – छात्राओं के साथ एनीमिया, यौन एवं प्रजनन स्‍वास्‍थ्‍य तथा मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य से सम्‍बन्धित क्विज पेण्टिंग प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, भाषण व अन्‍य प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। साथ ही साथ सम्‍मानित अभिभावकों के विचार भी आमन्त्रित किए जाएंगे। प्रतियोगिताओं में विजेताओं को प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी के पुरस्‍कार दिए जाएंगे।