Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
अमित हास्पिटल मे बीएएमएस डिग्री धारक करता है महिला रोगों तथा अन्य गंभीर रोगों का इलाज न डिग्री न रजिस्ट्रेशन फिर भी कथित वैध आर0 डी0 चौधरी करता है नाक कान गला रोग का इलाज जिले मे नाजायज अल्ट्रासाउंड सेन्टरों का भरमार यहां यमराज करते हैं मरीजों का अल्ट्रासाउंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पदाधिकारियों को दिलाया शपथ, दायित्वों पर खरा उतरें पत्रकार-डा. वी.के. वर्मा निजी डायग्नोस्टिक सेन्टरों पर रजि0 चिकित्सकों के स्थान पर मुन्ना भाई करते हैं अल्ट्रासाउंड भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट

महिलाओं को सम्मानित कर रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर ने बढाया हौसला

बेटियों के हौसलों को बढाने की जरूरत-डा. वी.के. वर्मा

कबीर बस्ती न्यूजः

बस्ती। रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मंगलवार को गौतम बुद्ध मुराली देवी बालिका इण्टर कालेज गोटवा के परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
विद्यालय के प्रबंधक एवं रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर के उपाध्यक्ष डा. वी.के. वर्मा ने बेटियों का हौसला बढाते हुये कहा कि पुरूष स्त्री के अभाव में अधूरा है। महिलायें घर संसार के साथ ही आज सुरक्षा, सेना से लेकर विमान तक उड़ा रही है। अभिभावकों को चाहिये कि उनके हौसलों को कमजोर न करें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर अध्यक्ष लक्ष्मीकान्त पाण्डेय ने कहा कि अब इस सोच को बदल देने की जरूरत है कि महिलायें अबला है, समय बदला और उन्होने अपनी शक्ति के बूते जिन्दगी की उड़ान तय किया। बेटियों के साथ शिक्षा में भेदभाव समाप्त किया जाना चाहिये।
इस अवसर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में अनुपमा सोनी प्रथम, रोशनी   चौधरी द्वितीय, मुस्कान तृतीय स्थान पर रहीं। उन्हें सम्मान पत्र, पुष्प गुच्छ और वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर द्वारा विद्यालय की प्रधानाचार्य सविता श्रीवास्तव, रोटेरियन राजेश्वरी वर्मा, डा. सुरभि वर्मा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जगनरायन वर्मा, आराधना पाण्डेय, राधिका वर्मा, सरिता वर्मा, सुनीता वर्मा, प्रीती गुप्ता, रोशनी चौधरी, कमलेश चौधरी, अनिल कुमार चौधरी, अमरेश कुमार चौधरी, श्याम किशोर दूबे, गौरव कुमार पाण्डेय, पारसनाथ चौधरी, बाबूराम के साथ ही विद्यालय की छात्रायें एवं रोटरी ग्रेटर के टी.एस. श्रीवास्तव, विनोद अग्रहरि, रेनू श्रीवास्तव, आकांक्षा अग्रवाल, मंजू पाण्डेय, मुनरूद्दीन, अच्युत अग्रवाल, कवीश ओबराल आदि शामिल रहे।