Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

प्रदेश के 75 जिलों मे लगेगा आॅक्सीजन प्लांट, आत्मनिर्भर बनेगा प्रत्येक जनपदः सीएम

भारत पहला देश है जिसने बनाये इंसेफलाईटिस और कोरोना के दो- दो वैक्सीन

एक जून से 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को लगेगा टीका

         प्रेसवार्ता

बस्ती। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश के हर जिले को ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। भारत सरकार के सहयोग से प्रदेश के 75 जनपदों मे आॅक्सीजन प्लांट बडी तेजी से लगाया जा रहा है। जिससे उत्तर प्रदेश मे आॅक्सीजन का समस्या समाप्त हो जायेगा। इसके लिए प्रत्येक जनपदों मे नोडल अधिकारी भी नामित किए गये हैं। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए और व्यवस्थाओं मे विस्तार किया जा रहा है। भारत ऐसा पहला देश है जिसने इंसेफलाईटिस और कोरोना के दो- दो वैक्सीन बनाया। एक जून से 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाया जायेगा।
मुख्यमंत्री बृहस्पतिवार को मण्डलायुक्त कार्यालय में पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना की सेकेंड वेव के बारे में विशेषज्ञ यूपी में कई प्रकार की आशंका जता रहे थे। हमने टीम वर्क और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बताए ट्रिपल टी (ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट) का मंत्र अपनाए रखा। इसके अपेक्षित और व्यापक परिणाम आए हैं। आज यूपी देश में सर्वाधिक कोरोना टेस्ट कराने वाला राज्य है। हम आज की तारीख में चार करोड़ 77 लाख कोरोना जांच करा चुके हैं। प्रदेश में संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए गांव से मोहल्लों तक अर्ली एंड अग्रेसिव कैंपेन चलाया गया। इससे लगातार सफलता मिल रही है। 30 अप्रैल को पीक टाइम पर कोरोना के कुल एक्टिव केस 3.10 लाख थे, जो आज 62 हजार के आसपास आ गए हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में पॉजिटिविटी औसतन तीन फीसद के आसपास रह गई है। जबकि कोविड से रिकवरी रेट 95 फीसद हो गई है। इसमें लगातार सुधार हो रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना के थर्ड वेव को काबू में करने के साथ ही इंसेफेलाइटिस नियंत्रण की तैयारियां भी जोरों पर की जा रही है। इंसेफेलाइटिस के लिए संवेदनशील बरसात का मौसम शुरू होने वाला है। गोरखपुर-बस्ती मंडल के जिले पूर्व में इससे प्रभावित होते थे। इंसेफेलाइटिस से हम मृत्यु दर को 95 फीसद कम करने में सफल हुए हैं।
उन्होंने कहा कि इंसेफेलाइटिस ट्रीटमेंट सेंटर, सब सेंटर के अलावा सैकड़ों की संख्या में हेल्थ वेलनेस सेंटर हैं, ऐसे में हमें इस पर और नियंत्रण में निश्चित ही कामयाबी मिलेगी। सीएम ने कहा कि कोरोना के थर्ड वेव आए बच्चों को बचाने के लिए अभी से दवा-इलाज की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि कोविड के थर्ड वेव से बच्चों को बचाने के लिए व्यापक व्यवस्था की जा रही है।
सीएम योगी ने कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण पर विशेष जोर देते हुए कहा कि एक जून से पूरे प्रदेश में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को टीका लगने लगेगा। थर्ड वेव में बच्चों की सुरक्षा के लिए उनके अभिभावकों के लिए हर जिले में स्पेशल कंसंट्रेटर बनेंगे। आने वाले समय पर 12 से 18 वर्ष आयु वर्ग को भी टीका लगेगा। इसके साथ ही न्यायिक अधिकारियों व मीडियाकर्मियों के लिए भी टीकाकरण की अलग से व्यवस्था की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में 1.81 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इनमें 13.65 लाख युवा हैं। उन्होंने कहा कि गांवों में अब भी कुछ लोग जांच व टीका लगवाने में संकोच कर रहे हैं। ऐसे लोगों को जागरूक कर वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
इस अवसर पर सांसद हरीश द्विवेदी, विधायक दयाराम चैधरी, विधायक रूधौली संजय प्रताप जायसवाल,मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, सीडीओ डाॅ0 राजेश कुमार सहित अनेक अधिकारीगण उपस्थित रहे।