Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

सीएम योगी ने भ्रमण कर जाना कोविड कमाण्ड एवं कंट्रोल सेण्टर की व्यवस्थाओं का हाल

– कोरोना संक्रमित लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के दिए सख्त निर्देश

बस्ती। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड कमाण्ड एवं कंट्रोल सेण्टर की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए कोरोना संक्रमित लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। निरीक्षण के दौरान उन्होने डाक्टर द्वारा मरीजो को दी जाने वाली सलाह, होमआईसोलेशन में रह रहे मरीजो को दवा की उपलब्धता के बारे में अधिकारियों से जानकारी लिया।
कोविड कमाण्ड एंव कंट्रोल सेण्टर में पहुचने पर उन्होने वहा स्थापित टेलीफोन की ड्यिूटी कर रहे कर्मचारियों से आने वाली काल के संबंध में जानकारी प्राप्त किया। इसके बाद उन्होने वहाॅ तैनात डाॅक्टर से मरीजो के बारे में प्राप्त फीडबैक की जानकारी किया। उन्होने निर्देश दिया कि कोरोना की जाॅच पाजिटिव आने के तत्काल बाद उसे दवा की किट उपलब्ध कर दी जाय। यदि व्यक्ति होमआईसोलेशन में है, तो उसे थर्मामीटर तथा पल्सआक्सीमीटर की सुविधा उपलब्ध करायी जाय।
निरीक्षण के क्रम में उन्होने रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा की जा रही कार्यवाही की जानकारी हासिल किया। उन्होने निर्देश दिया कि आरआरटी टीम द्वारा सैम्पलिंग एवं दवा वितरण में तेजी लायी जाय। जिन गाॅवों से अधिक बीमार व्यक्तियों की सूचना प्राप्त हो वहाॅ आरआरटी टीम प्राथमिकता पर भेजी जाय। उन्होने बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल को होमआईसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों को दवा की उपलब्धता के बारे में जानकारी हासिल करते रहने का निर्देश दिया ताकि उन्हें समय से दवा उपलब्ध करा दी जाय।
उन्होने ओपेक कैली अस्पताल के सीएमएस डाॅ0 सोमेश श्रीवास्तव से आक्सीजन की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त किया। एंबुलेन्स 108 के संचालन के संबंध में डाॅ0 रूपेश हलदार से जानकारी लिया। जिला विद्यालय निरीक्षक डीएस यादव से उन्होने कमाण्ड सेण्टर की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया।
जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने कोविड कमाण्ड एवं कंट्रोल सेण्टर की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। उन्होने बताया कि 04 लैण्डलाइन टेलीफोन के द्वारा मरीजो से जानकारी प्राप्त की जाती है। प्राप्त जानकारी के आधार पर उनकी समस्याओं का संबंधित अधिकारियों से निराकरण कराया जाता है। 24 घण्टे तैनात डाक्टर मरीजो को इलाज एवं बचाव संबंधी आवश्यक सुझाव देते है। उन्होने बताया कि कमाण्ड सेण्टर में टेलीविजन स्क्रीन पर कैली ओपेक अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की देख-भाल की मानीटरिंग की जाती है। मुख्यमंत्री ने इस विशेष प्रयास की सराहना किया।
निरीक्षण के दौरान सांसद हरीश द्विवेदी, विधायक दयाराम चैधरी, विधायक रूधौली संजय प्रताप जायसवाल,मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, सीडीओ डाॅ0 राजेश कुमार प्रजापति, सीएमओ डाॅ0 अनूप कुमार भी उपस्थित रहें।