Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

जिले के 01 लाख 33 हजार व्यक्तियों को मिला अन्न योजना का लाभ

कबीर बस्ती न्यूज, बस्ती। उ0प्र0।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत जनपद के 01 लाख 33 हजार व्यक्तियों को प्रतिव्यक्ति 05 किग्रा0 खाद्यान्न जिले के 1350 कोटे की दुकानो से निःशुल्क वितरित किया गया। मुख्य कार्यक्रम भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह कैम्पस में आयोजित हुआ, जिसमें जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल, मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष महेश शुक्ला, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, सीडीओ डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति ने शहर के 04 कोटे की दुकानों के 40 लाभार्थियों को छपे-छपाये वाटरप्रूफ बैग में खाद्यान्न वितरित किया। अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि नगर पालिका और डूडा द्वारा संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाये।
उन्होने कहा कि कोरोना काल में जब कोरोना कर्फ्यु के कारण सभी गतिविधिया ठप हो गयी थी, तो सरकार द्वारा गरीब परिवारों को निःशुल्क अनाज वितरित किया गया था। पहले अप्रैल 2020 से नवम्बर 2020 तक निःशुल्क खाद्यान्न दिया गया। इस वर्ष भी मई 2021 से नवम्बर 2021 तक प्रतिमाह दो बार प्रतियूनिट 05 किग्रा0 खाद्यान्न दिया जायेंगा।

इस अवसर पर कार्डधारक शैलेन्द्र कुमार, शैलजा, दूधनाथ, रमावती देवी, जयन्ती, रामकवल, लल्लू सोनकर, श्रीराम, सीता देवी, श्यामा देवी, पूनम पाल, मालती देवी, संजू, नीलम, कुशुम, रंजना, रामचन्दर, अनवरी बेगम, रामकुमार को छपे-छपाये वाटरप्रूफ बैग में खाद्यान्न वितरित किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह ने बताया कि जिले मे कुल 436649 कार्डधारक परिवारो के 19.25 लाख यूनिट को 95 हजार कुन्तल प्रतिमाह खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है। उन्होने सभी कार्डधारको से अनुरोध किया कि राशन लेने से पहले ई-पास मशीन में अगूठा लगाकर पर्ची अवश्य प्राप्त कर लें।
कार्यक्रम का संचालन पंकज गोस्वामी ने किया। इस अवसर पर एसडीएम पवन जायसवाल, डिप्टी आरएमओ गोरखनाथ तिवारी, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुशील कुमार मिश्र, शम्भू नाथ पाण्डेय, नवीन चौधरी, सुभाष सिंह, जनप्रतिनिधि रामचरन चौधरी, अरविन्द श्रीवास्तव, वैभव पाण्डेय ,गिरीश पाण्डेय, सरोज मिश्र, ब्रम्हानन्द शुक्ला, दीपान्शु विक्रम सिंह, अतुल यादव, आलम चौधरी तथा लाभार्थीगण उपस्थित रहें।
इसके पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब कल्याण अन्न योजना का वर्चुअल माध्यम से शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होने वाराणसी की बादामी, कुशीनगर की अमरावती, झॉसी के पंकज सहगल, सुल्तानपुर की बवीता तथा सहारनपुर से कमलेश से वार्ता करके उनको शुभ कामनाए दिया। अपने सम्बोधन में उन्होने संतोष व्यक्त किया कि उनके द्वारा दिल्ली से भेजा जा रहा एक-एक दाना खाद्यान्न गरीब की थाली तक पहुॅच रहा है।

उन्होने लोगों का धन्यवाद दिया कि बिना किसी भ्रम में पड़े उन्होने देश में निर्मित कोविड-19 का टीका उत्साहपूर्वक लगवाया। पूरे देश में लगभग 50 करोड़ लोग टीका लगवा चुके है। उन्होने कहा कि जुलाई माह में 1 लाख 16 करोड रूपया से अधिक जीएसटी प्राप्त हुआ है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश कोविड का सबसे ज्यादा टेस्ट करने वाला राज्य है। 05 करोड़ 21 लाख से अधिक लोगों ने टीका लगवाया है। उन्होने कहा कि प्रदेश में 80 हजार से अधिक कोटे की दुकानो से 15 करोड़ लोगों को वाटरप्रूफ बैग में निःशुल्क खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है। यह अपने आप में अभिनव अभियान है। इसके लिए उन्होने प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण करते हुए जिले की सभी कोटे की दुकानों को प्रधानमंत्री एंव मुख्यमंत्री का भाषण सुनाया गया। जिले में कोटे की दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था, बैनर, पोस्टर, गुब्बारा लगाया गया था।