Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

समय से आवास का निर्माण पूरा कराएं सभी लाभार्थी-मुख्यमंत्री

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपील किया कि सभी लाभार्थी समय से आवास का निर्माण पूरा कराएं। उन्होंने प्रदेश में वर्चुअल संवाद कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 200853 लाभार्थियों को सिंगल क्लिक द्वारा रु 13,411,680,219 हस्तांतरित किया। मुख्यमंत्री ने कुछ जिलों के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद भी किया।
जिले में यह कार्यक्रम आचार्य रामचंद्र शुक्ल मेमोरियल टाउन क्लब में आयोजित किया गया। जिसमें लखनऊ में आयोजित इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण लाभार्थियों को दिखाया गया। अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों से अपील किया गया कि वे समय से अपने आवास का निर्माण कार्य पूरा करायें।
इस अवसर पर जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 1334 लाभार्थियों को प्रथम किस्त का कुल रुपया 66,700,000 उनके खाते में हस्तांतरित हुआ। इसी प्रकार 864 लाभार्थियों को रुपया 43,200,000 उनके खातों में तीसरी किस्त का धनराशि हस्तांतरित किया गया। इस प्रकार जिले में कुल 2198 लाभार्थियों को रुपया 10 करोड़ 99 लाख उनके खातों में हस्तांतरित हुआ।
जनपद में कुसुमलता, विद्यावती, अंकिता, मिथिलेश, इसरार अहमद, विजय कुमार गुप्ता, माधुरी देवी, प्रवीन कुमार व अन्य लाभार्थियों ने सांसद हरीश द्विवेदी, सदर विधायक दयाराम चौधरी, जिलाध्यक्ष महेश शुक्ला, नगरपालिका अध्यक्ष रूपम मिश्रा के कर कमलों से किस्त हस्तान्तरण का स्वीकृति प्रमाण-प्रत्र प्राप्त किया। इस अवसर पर नगर पंचायत हर्रैया, बभनान, बनकटी एवं रूधौली में लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया।

कार्यक्रम में प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति, अपर जिलाधिकारी अभय कुमार मिश्र, ईओ नगरपालिका अखिलेश त्रिपाठी, ईओ डूडा चन्द्रभान वर्मा, जिला समन्वयक यदुवंश चौधरी, जनप्रतिनिधियों में विवेकानन्द मिश्र, विनोद कुमार शुक्ला, प्रसून शुक्ला, डा0 श्वेता सिंह, ब्लाक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव, भावेश पाण्डेय, सभासदगण व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा0 वीरेन्द्र त्रिपाठी ने किया।