Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

भाजपा सरकार के जन विरोधी नीतियों को लेकर निकाली पदयात्रा, कहा कांग्रेस ही जनता की उम्मीद

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

कांग्रेस पार्टी के निर्देश पर कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक अम्बिका सिंह के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली गई। यह पदयात्रा शेनिया चौराहे से होकर सरैया बक्शी तक पहुंची जहां पर एक नुक्कड़ सभा के रूप में परिवर्तित हो गई। पदयात्रा के बाबत जानकारी देते हुए पूर्व विधायक अम्बिका सिंह ने बताया कि जिस तरह से पूरे प्रदेश में भय, भूख, भ्रष्टाचार बढ़ा है लोगों की आशा अब केवल कांग्रेस ही है। उन्होंने कहा कि जब से केंद्र व राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है तबसे किसान नौजवान बेरोजगारों में कुंठा बढ़ी है। भाजपा ने सत्ता में आने पर यह घोषणा की थी कि किसानों की आय दोगुनी की जाएगी जबकि ऐसा कुछ धरातल पर दिखाई नहीं दे रहा है, बस्ती जनपद के किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं हो पा रहा है, मिले बंद हो रही हैं, आम जनमानस में भारी आक्रोश व्याप्त है, लोग अब परिवर्तन का मूड बना लिए हैं। कहा कि कांग्रेस ने जिस तरह से अपने शासनकाल में गांव, गरीब लोगों की जीवन शैली में सुधार किया था जबकि अब भाजपा सरकार में नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है।
पदयात्रा के दौरान अनिल भारती, सोमनाथ पांडे, मनोज तिवारी, रविंद्र सिंह राजन, बालेंद्र सिंह, उमाशंकर गिरी, दया शंकर चौबे, राजेश मौर्या, प्रदीप, रघुनाथ चौहान, सोमनाथ संत, राजबहादुर निषाद, अभिषेक सिंह सूर्यवंशी, ओंकारनाथ गिरी, जनार्दन चौधरी, दयानाथ गिरी, गंगा दयाल गिरी, अमरपाल, धर्मेंद्र यादव, अशोक कुमार, रामसहाय, उमेश यादव, बलराम यादव, सुभाष पांडे, लक्ष्मी नारायण पांडे, कासिम अली, राजित राम, कौशल जायसवाल सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।