Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन की ओर से जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री का वितरण

कबीर बस्ती न्यूजः

बस्तीः रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन की ओर से जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री का वितरण कया गया। खिलाड़ी, मजदूर, प्रवासियों व दूसरों के घरों में श्रम कर परिवार चलाने वाली महिलाओं को निःशुल्क खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गयी। अपराइज ट्यूटोरियल्स पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि क्लब के पूर्व अध्यक्ष रो. प्रमोद गाडिया ने कहा नर सेवा ही नारायण सेवा है।

इस कार्यक्रम के माध्यम से पात्रों और जरूरतंदों तक पहुंचकर मानवता की सेवा कर रहे हैं। विशिष्ट अतिथि इनरह्वीन क्लब की अध्यक्ष आशा अग्रवाल ने कहा कि रोटरी अर्न्राष्ट्रीय की ये पहल बहुत अनूठी है जिसके द्वारा हम वास्तविक तरूरतमंद तक पहुंचने में सफल हो रहे हैं। अध्यक्ष मयंक श्रीवास्तव एवं सचिव डा. एसके त्रिपाठी ने बताया कि यह कार्यक्रम पूर्व में घोषित था किन्तु चुनाव के चलते टालना पड़ा। पहले से चयनित पात्रों को छोटे छोटे समूहों में उनके आवास पर जाकर खाद्य सामग्री प्रदान की जायेगी। जरूरतमंदों को दिये जाने वाले पैकेट में एक परिवार के 15 दिन का राशन व अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुयें हैं।

चयनित पात्रों में आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों, विद्यार्थियों तथा बाहर से आकर दैनिक मजदूरी करने वाले श्रमिकों एवं दूसरों के घरों में काम करने वाली महिलाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। यह छोटा सा प्रयास इस होली पर उनके जीवन में खुशियों का रंग घोल पाये यही हमारी सफलता होगी। पूर्व अध्यक्ष एवं वर्ष 23-24 के असिस्टेंट गवर्नर आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि समाज के अिंतम व्यक्ति के चेहरे पर मुसकान लाना ही रोटरी के कार्यक्रम का मोटो है। कार्यक्रम में विशेष रूप से रो. सुरेश बाबा, कोरोना काल में अपने पिता को खो दीपक प्रसाद, सतीश सिंघल, राजन गुप्ता, तूलिका अग्रवाल, ऋषभ राज, अरूण कुमार, विवेंक वर्मा, स्वाती गौंड़, रहमान अली रहमान, आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।