Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

होली गीत, शास्त्रीय रागों पर छा गये संगीत संस्थान के छात्र

सद्भावना का पर्व है होली- रूपम मिश्रा

कबीर बस्ती न्यूजः

बस्ती। बुधवार को  पं0 ज्वाला प्रसाद संगीत संस्थान के छात्रों  द्वारा होली के पूर्व प्रेस क्लब सभागार में आयोजित कार्यक्रम में राग पर आधारित होली गीतों को प्रस्तुत कर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। शास्त्रीय संगीत, सुगम संगीत के विविध स्वरूपों में आयोजित कार्यक्रमों  के बीच छात्रों ने होली को जीवन्त किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रूपम मिश्रा ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवल से किया।  कहा कि होली का त्यौहार प्रेम और सद्भावना का त्यौहार है। इस त्यौहार में अध्यात्मिकता का रूप झलकता है। होली का रंग जीवन में बहुत सारी खुशियों का रंग बिखेरता है।
संगीत शिक्षक अरूण राय, राजेश आर्य, ज्योति जायसवाल, संतोष श्रीवास्तव, सुरेन्द्र मोहन वर्मा, डा0 विनायक, डा0 शैलजा, प्रदीप चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि होली को फाग उत्सव के नाम से भी जाना जाता है। प्राचीन काल से ही लोक गायकों द्वारा होली के गीत गाये जाते हैं। यह उत्सव भारत में ही नहीं अपितु विश्व के अनेक देशों मंे मनाया जाता है।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना, स्वागत गीत से हुआ जिसमें कंवलजीत, श्रद्धा, सृष्टि, रणविजय, रत्नेश, आफताब शामिल रहे।
शास्त्रीय पद्धति से सविता पाण्डेय ने विभिन्न रागों का समावेश करते हुए राग माला प्रस्तुत कर कार्यक्रम को नई ऊँचाई दी। कार्यक्रम में राग काफी बच्चों द्वारा राग पीलू स्वरीशा, स्वरांग, राग दुर्गा आफताब आलम, राग बागेश्वरी रत्नेश, राग सोनी आदित्य तथा संगीत शिक्षिक कु0 ज्योति ने राग मारू विहाग की प्रस्तुति को दर्शको ंने  सराहा। सभागार अनेकों बार तालियों से गूंजता रहा।
कार्यक्रम में रामकृष्ण लाल ‘जगमग’ ने होली पर अपनी कविता प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन विनोद उपाध्याय ने किया। वाद्य यंत्र पर मोहम्मद हासिम, रवि कुमार, रमेश राना, प्रेम सागर, मास्टर शिव ने अपना हुनर दिखाया।
मास्टर शिव के नेतृत्व में जिज्ञासा, अवनी, अतिति, पलक, सान्वी, आदित्य, सिमरन, ऐश्वर्या, पंखुड़ी, शालिनी, मासू, कमलेश, अरिहंत ने होली गीत पर अपना अद्भुत नृत्य पेश किया।
इस अवसर पर संतोष शुक्ला, पगडी बाबा, पुनीत ओझा, रजनीश त्रिपाठी, विपिन शुक्ला, नवीन श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव, वशिष्ठ कुमार पाण्डेय, रमेश मिश्रा, सुनील मिश्रा, राकेश तिवारी, लवकुश सिंह, दिलीप पाण्डेय, राजेन्द्र कुमार उपाध्याय, लालू प्रसाद यादव, रमेश राना, सुशील सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।