Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

हिंदू नव वर्ष 2079 के उपलक्ष में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा निकाला गया पथ संचलन

शहर में स्वयंसेवकों का पथ संचलन, पुष्प वर्षा से किया गया स्वागत
कबीर बस्ती न्यूज:
बस्ती। हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने आज बस्ती शहर में पथ संचलन निकाला। जगह-जगह लोगों के द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया गया। सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग बस्ती के परिसर में स्वयं सेवक एकत्र हुए।
कार्यक्रम का प्रारम्भ वन्दना सभागार से हुआ। मंच पर हिन्दू जागरण मंच के गोरक्षप्रान्त के प्रान्त संगठन मंत्री माननीय मदन मोहन जी, विभाग संघचालक नरेन्द्र भाटिया और जिला संघचालक पवन तुलस्यान की गरिमामयी उपस्थिति रही। आज के एकत्रीकरण में प्रान्त संगठन मंत्री मदन मोहन ने अपने उद्बोधन मे कहा कि नव संवत्सर संकल्प की तिथि है । आज के दिन सम्राट विक्रमादित्य ने शकों को पराजित करने का संकल्प लिया था । आज का दिन अपना ध्येय और संकल्प निर्धारित करने का दिन है। हमें भी अपना संकल्प लेना है और वह संकल्प भारत को परम वैभव तक पुनः पहुंचाना है। हमें पुनः अखंड भारत बनाना है, इसका भी संकल्प लेना है। हिन्दुओं को एक होना होगा, तभी भारत विश्वगुरु बन सकता है।
यहां से पथ संचलन शुरू किया गया, जो विद्या मंदिर स चलकर जनता होटल से पक्के (गांधीनगर), रोडवेज से दक्षिण दरवाजा होते हुए अस्पताल चौराहा से सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज, शिवा कॉलोनी, बस्ती पहुंचा। शहर के विभिन्न स्थानों पर एकत्र हुए स्वयंसेवकों ने ध्वज को प्रणाम कर पूजा की। पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवक कतार में होकर पथ संचलऩ़़में शामिल रहे। इस दौरान भारत माता की जयकारें का उदघोष भी किया गया। पथ संचलन में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया। जिसमें जिला प्रचारक राम मोहन, प्रान्त शारीरिक प्रमुख अरविन्द , सह-प्रान्त शारीरिक प्रमुख अतुल, विभाग कार्यवाह आशीष सह-प्रान्त घोष प्रमुख हरीश, विभाग कार्यकारिणी के विरेन्द्र , विष्णु, अरविन्द सिंह, भवानी प्रसाद, जिला कार्यवाह श्रीराम, प्रान्त संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद नागेन्द्र, जिला कार्यकारिणी राजेश मिश्र, दिलीप, अभिनव सिद्वार्थ मिश्रा, मोतीलाल, अभय पाल, गोपेश पाल, मधुरेश, राजीव, धर्मराज, अभय, मीडिया प्रभारी हरिओम प्रकाश, उपेन्द्रनाथ द्विवेदी, अंकित कुमार गुप्ता सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।