24 अप्रैल से 01 मई तक अभियान चलाकर किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा किसान क्रेडिट कार्ड
कबीर बस्ती न्यूज:
बस्ती: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों को 24 अप्रैल से 01 मई 2022 तक अभियान चलाकर किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने दी है। उन्होने बताया कि भारत सरकार के ‘‘किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी‘‘ के तहत इस अभियान के दौरान सभी पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने हेतु बैंको द्वारा दिए गये एक पन्ने का आवेदन पत्र, अपने खसरा खतौनी के साथ अपने बैंक शाखा में जमा करके, सस्ती दर पर कृषि ऋण का लाभ प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही जिन पीएम किसान लाभार्थियों का किसान क्रेडिट कार्ड बना हुआ है, वह अपनी लिमिट बढाने के लिए तथा निष्क्रिय किसान क्रेडिट कार्ड खाता धारक उसे सक्रिय कराने या नई किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने हेतु अपनी बैंक शाखा से सम्पर्क कर सकते है।
उन्होने बताया कि भारत सरकार से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार योजनावधि के दौरान किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने वाले किसानों को किसी भी प्रकार का शुल्क या फीस नही देनी पड़ेगी। इसके अतिरिक्त जो किसान कृषि हेतु किसान क्रेडिट कार्ड ले चुके है और वे पशुपालन एवं मत्स्यपालन कर रहे है, वे भी डेयरी, बकरी पालन, शूकर पालन, मुर्गीपालन तथा मत्स्य पालन आदि गतिविधियों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन संबंधित बैंक में कर सकते है। इसके अतिरिक्त जिन किसानों ने तालाब के लिए पट्टा करा रखा है, वे मत्स्य पालन के लिए लोन लें सकते है।
उन्होने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड योजना से वंचित किसानों को इस अभियान के अर्न्तत किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए चलाये जा रहे इस अभियान को चलाये जाने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार के लिए दिनॉक 24 अप्रैल को पंचायती राज विभाग के द्वारा सभी ग्राम पंचायतो में एक विशेष ग्रामसभा बैठक आयोजित की जायेंगा, जिसे मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सम्बोधित करेंगे तथा वे इसी दिन इस अभियान का शुभारम्भ भी करेंगे।
उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री सम्मान योजना के लाभार्थियों तक यह जानकारी उपलब्ध कराने के लिए ग्राम प्रधानों तथा स्वयं सहायता समूहों, बी.सी. एवं समूह सखी आदि की भी सहायता ली जाए ताकि अधिक से अधिक किसानों को इस योजना का लाभ उपलब्ध कराया जा सके। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लाभार्थियों को के.सी.सी. का लाभ उपलब्ध कराने के लिए बैंक, ग्राम्य विकास तथा कृषि विभाग आदि सभी विभाग पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान करेंगे ताकि अभियान की समयावधि में सभी पात्र किसानों को इस योजना का लाभ उपलब्ध कराया जा सकें।