Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

रामसागर पारा भाटापारा में लगभग 6.50 करोड़ की लागत से बन रहे दूसरे अंडर ब्रिज का विधायक ने किया निरीक्षण

भाटापारा।भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विधायक भाटापारा शिवरतन शर्मा ने आज रामसागर पारा भाटापारा में लगभग 6.50 करोड़ की लागत से बन रहे दूसरे अंडर ब्रिज का निरीक्षण किया ।एवं वहा आ रही परेशानियों को दूर करने हेतु रेल्वे विभाग, लोक निर्माण विभाग,विधुत विभाग, के अधिकारियों के साथ कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने हेतु सार्थक चर्चा की।
विदित हो कि विधायक शिवरतन शर्मा द्वारा रेल्वे के अधिकारियों से चर्चा कर प्रथम अंडर ब्रिज को 13.10.2020 को जनमानस के आवागमन के लिए प्रारम्भ करवाया गया है जिसका लोकार्पण अन्य कार्य पूर्ण होने के बाद किया जाएगा।इसे 13.10.2020 को भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा आवागमन दोनो द्वारों पर श्री फल तोड़ कर किया गया है।
रामसागरपारा ने बन रहे दूसरे अंडर ब्रिज का कार्य भी द्रुतगति से चल रहा है,आज विधायक शर्मा ने वहाँ आ रही अलग अलग विभागों की समस्यों के निराकरण के लिए अधिकारियों से विस्तृत चर्चा कर कार्य शीघ्र पुर्ण हो इस लिए सब के साथ स्थल का निरीक्षण किया।सभी विभागों के अधिकारियों द्वारा शीघ्र अति शीघ्र परेशानियों को दूर करने की बात कही गई।
उक्त अवसर पर रेल्वे विभाग से सहायक मण्डल इंजीनियर, आकाश कुमार जी,अनुभाग सेक्सन इंजीनियर मनोज कुमार जी,लोक निर्माण विभाग से एस डी.ओ टी.आर. कौशिक जी, इंजीनिजयर वी एन कुर्रे जी,विधुत विभाग से डी.ई. जी पी अनन्त जी,ए.ई. एन के सोनी जी, पार्षद पुरुषोत्तम यदु, पार्षद व्यास यदु, पूर्व उपाध्यक्ष सुनील यदु, पूर्व पार्षद सुदामा मंधान, सूर्यकांत तिवारी, जे ई सचिन्द्र सोनी जी, व विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।