Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

विभिन्न विभागों से संबंधित 81 मामलों की सुनवायी

कबीर बस्ती न्यूज:

बस्ती: राज्य सूचना आयुक्त श्रीमती रचना पाल ने जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के अन्तर्गत विभिन्न विभागों से संबंधित 81 मामलों की कलेक्टेªट सभागार में सुनवायी किया। इस दौरान उन्होने निर्देश दिया कि जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त आवेदन पत्र पर बिन्दुवार सूचना उपलब्ध कराया जाय। सुनवायी के दौरान उन्होने पाया कि कुछ विभागों ने सूचना न देकर आख्या उपलब्ध कराया है। उन्होने निर्देश दिया कि सूचना उपलब्ध कराने के दौरान आवश्यक प्रपत्र संलग्नक के रूप में लगाये जाय। सूचना आयुक्त द्वारा 28 मई को भी मामलों की सुनवायी की जायेंगी।
उन्होने निर्देश दिया कि प्रत्येक जनसूचना अधिकारी अपने कार्यालय में एक रजिस्टर मेनटेन करेंगे, जिसमें जनसूचना आवेदन पत्र की प्राप्ति एवं उसके निस्तारण से संबंधित विवरण क्रमवार, तिथिवार अंकित किया जायेंगा, यदि कोई आवेदन पत्र विभाग से संबंधित नही है, तो पॉच दिन के भीतर संबंधित विभाग को अन्तरित किया जायेंगा। सुनवायी के दौरान एडीएम अभय कुमार मिश्र, एएसपी दीपेन्द्रनाथ चौधरी, सीएमओ डा. चन्द्रशेखर, एसडीएम सदर सूरज यादव, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, डीपीआरओ एस.एस. सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी, बीडीओ तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।