Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

आबकारी राज्य मंत्री ने लिया जिला अस्पताल पहुॅचकर व्यवस्थाओं का जायजा, मिला सबकुछ टकाटक

कबीर बस्ती न्यूज:

बस्ती: प्रदेश के आबकारी एवं मद्य निषेध राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल ने जिला अस्पताल पहुॅचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वार्ड में उन्होेने भर्ती मरीजो से भोजन, नाश्ता मिलने के बारे में जानकारी हासिल किया। उन्होने मरीजो से यह भी जानकारी लिया कि डाक्टर बाहर की दवा तो नही लिखते है। उन्होने चिल्डेªन वार्ड, एन.आर.सी. केन्द्र, पीकू वार्ड का निरीक्षण किया तथा बाहर बैठे हुए मरीजो के तीमारदारों से भी व्यवस्था के बारे मंे जानकारी हासिल किया। उन्होने जिला अस्पताल में साफ/सफाई पर संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ विधायक अजय सिंह, महेश शुक्ला, जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, सीएमओ डा. चन्द्रशेखर, डिप्टी सीएमओ डा. जय सिंह, डा. एस.पी. सिंह, एसीएमओ डा. फखरेयार हुसैन, डा. सी.के. वर्मा, एसआईसी डा. आलोक वर्मा, एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।
इसके पूर्व सर्किट हाउस पहुॅचने पर मंत्री का एडीएम अभय कुमार मिश्र, एएसपी दीपेन्द्रनाथ चौधरी, एसडीएम सदर सूरज कुमार यादव द्वारा स्वागत किया गया। यहॉ पर मंत्री द्वारा उद्योग व्यापार संगठन के पदाधिकारियों को सम्बोधित किया गया तथा उन्हें आश्वस्त किया गया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में उनके हित सुरक्षित है। उन्होने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में कानून व्यवस्था कायम है। यही कारण है कि जनता ने दुबारा सेवा का मौका दिया है। प्रदेश के इतिहास में 37 साल बाद कोई सरकार दुबारा चुनकर आयी है। शान्ति के इस वातावरण में व्यापारियों की उन्नति हो रही है।
कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष जगदीश अग्रहरि ने किया। इस अवसर पर विजय सिंह बिन्नू, राधेश्याम जायसवाल, कन्हैयालाल गुप्ता, रमेश चन्द्र अग्रहरि, सज्जनलाल अग्रहरि, अरूण कुमार, सोनू गुप्ता, सीताराम शास्त्री, अच्छेलाल एंव अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।

मंत्री ने नगर पंचायत हर्रैया में वार्ड नं0-1 अम्बेडकर नगर मलिन बस्ती का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को निर्देश दिया कि प्रदूषित जल कही भी जमा न होने पाये, नालियों की साफ-सफाई निरन्तर कराया जाय। इसके साथ ही कूड़ा निस्तारण की समुचित व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। यद्यपि की साफ-सफाई की वर्तमान व्यवस्था संतोषजनक है। शासन की मंशा के अनुरूप सभी अधिकारीगण नगर पंचायत को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाये।

इस अवसर पर विधायक अजय सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, एडीएम अभय कुमार मिश्र, ज्वाइंट मजिस्टेªट अमृत पाल कौर, बीडीओ सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।