Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

वन महोत्सव के अन्तर्गत जिले में किया जायेगा 36.72 लाख पौधरोपण

कबीर बस्ती न्यूज:

बस्ती। वन महोत्सव के अन्तर्गत जिले में 5, 6, 7 एवं 15 अगस्त को कुल 36.72 लाख पौधरोपण किया जायेगा। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में तैयारियों की समीक्षा करते हुए बताया कि प्रत्येक दिन प्रातः 9 बजे से पौधरोपण का कार्य शुरू होगा। शासन द्वारा महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार/प्रभारी मंत्री बेबी रानी मौर्या तथा अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा मोनिका एस0 गर्ग को नोडल अधिकारी नामित किया गया है, जो वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेंगी। उन्होंने निर्देश दिया है कि सभी वृक्षारोपण स्थल पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, विधायक, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत प्रमुख एवं सदस्य, ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सदस्य को आमंत्रित करके वृक्षारोपण कार्य का शुभारम्भ कराया जाए।
उन्होंने कहा कि वन विभाग के अतिरिक्त 28 अन्य विभाग वृक्षारोपण करायेंगे। सभी विभागाध्यक्ष सभी चिन्हित स्थलों पर वृक्षारोपण की हर दो घंटे पर रिपोर्ट प्राप्त करेगें, इसको ऐप पर अपलोड करेंगे तथा जिला कन्ट्रोल रूम को सूचित करेंगे। उन्होंने कहा कि जिले में 1090 सामुदायिक स्थल एवं 1185 ग्राम पंचायतों में वृक्षारोपण कराया जायेगा। कृषि विभाग प्रधानमंत्री सम्मान निधि लाभार्थी किसानों को 10-10 पौधे उपलब्ध करायेगा। उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण को जनआन्दोलन का रूप देते हुए लक्ष्य को पूरा किया जायेगा। सभी 36.72 लाख पौधे वन विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। वर्तमान समय में वन विभाग के पास लगभग 58 लाख पौधे उपलब्ध हैं।
उन्होंने बताया कि विशेष रूप से अमृत वन, बाल वन, युवा वन, स्मृति वन, शक्ति वन अलग से स्थापित किये जायेंगे। अमृत वन, स्मृति वन एवं शक्ति वन वन विभाग द्वारा स्थापित किया जायेगा। स्मृति वन में लोग अपने पूर्वजों की याद में पौधा लगायेंगे। शक्ति वन में आंगनबाड़ी, स्वयं सहायता समूह, आशा केवल महिलाओं द्वारा 5000 पौधे लगाये जायेंगे। आर्द्र वन में केवल फलदार वृक्ष लगाये जायेंगे। बाल वन बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में बच्चों द्वारा लगाया जायेगा। युवा वन महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं द्वारा लगाया जायेगा।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि नगर पालिका एवं नगर पंचायतें नगरीय क्षेत्र में वृक्षारोपण करायेंगे। नेहरू युवा केन्द्र, स्काउट गाइड, रोटरी क्लब एवं अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं को डिवाइडर का स्थान आवंटित किया जायेगा जहां वे वृक्षारोपण करेंगे। डीएफओ नवीन कुमार शाक्य ने बताया कि वन विभाग द्वारा 11.16 लाख पौधे लगाये जायेंगे। 5 जुलाई को मुख्य कार्यक्रम सिकटा ब्लाक गौर में आयोजित किया जायेगा। 6 जुलाई को डमरूआ में वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया है। मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति ने बताया कि ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 18 लाख 34 हजार पौधे लगाये जायेंगे। अधिशासी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड-4, बस्ती राकेश कुमार गौतम ने बताया कि विभाग द्वारा नहरों, माइनर, रजवाहा के किनारे कुल 60 हजार पौधे लगाये जायेंगे।

बैठक में अपर जिलाधिकारी अभय कुमार मिश्र, पीडी कमलेश सोनी, डीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव, डीडी कृषि अनिल कुमार, डीआईओएस डी0एस0 यादव, बीएसए इन्द्रजीत प्रजापति, डीपीओ सावित्री देवी, सभी खण्ड विकास अधिकारी एवं विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।