Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग नये-नये प्रयोग एवं तकनीकों से जनपद के कृषकों को आच्छादित कर करें लाभान्वित: डा0 बिजेन्द्र सिंह माउंट कार्मल कॉलेज में छात्राओं ने धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव मिलजुल कर भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की परंपरा को कायम रखने की अपील महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों के साथ सख्ती से निपटेगी पुलिस अस्पताल मे झांकने नही जाते हैं डाक्टर, हराम का उठाते हैं एक लाख रूपया महीना बस्ती के शशांक को नई दिल्ली में मिला आपदा फ़रिश्ता राष्ट्रीय सम्मान बेटियों को दिया  मिशन शक्ति अभियान की जानकारी सल्टौआ विकासखंड में मनरेगा के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार, साहबानों का आंख बन्द रामनगर विकास खंड में कागजों में सिर्फ बह रही है विकास की गंगा

विद्यालय पर किया पौधरोपणः दिया पर्यावरण रक्षा का संदेश

कबीर बस्ती न्यूज:

बस्ती। विकासखण्ड हर्रैया के प्राथमिक विद्यालय कुचेला में गुरुवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख हर्रैया योगेन्द्र सिंह व विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी हर्रैया बड़कऊ वर्मा ने शिक्षकों व कर्मचारियों के साथ विद्यालय प्रांगण में फलदार व छायादार पौधे लगाए।
पूर्व प्रमुख योगेन्द्र सिंह ने कहा कि वृक्ष को मनुष्य का सबसे अच्छा दोस्त कहा जा सकता है, वास्तव में यदि वृक्ष नहीं होते तो धरती पर जन जीवन ही नहीं होता। वृक्ष हमें विभिन्न प्रकार के फलों और सब्जियों की प्रचुरता प्रदान करते हैं। वृक्ष हम सबको छाया प्रदान करते है और वातावरण को ठंडा बनाते है, वातावरण मे नमी के स्तर को नियंत्रित करता है तथा मिट्टी के कटान को रोकने में मदद करता है वृक्षों से बहुत सी जीवन उपयोगी वस्तुएं मिलती है। वृक्षों से ही पर्यावरण का निर्माण होता है।
खण्ड शिक्षा अधिकारी बड़कऊ वर्मा ने कहा कि वृक्ष मानव जीवन के लिए बहुत उपयोगी होता है। मानव होने के नाते हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम वृक्षों को बचायें और अधिक से अधिक वृक्ष लगायें। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अविनाश सिंह ने कार्यक्रम में शामिल सभी के प्रति आभार प्रकट किया।
इस दौरान एआरपी गिरिजेश बहादुर सिंह,जिला मीडिया प्रभारी रवीश कुमार मिश्र, संजय विश्वकर्मा, उमाकान्त सिंह, ऋषि सिंह, निशा त्रिपाठी, रेखा देवी, बच्चू लाल, माधुरी देवी, मंजू देवी आदि उपस्थित रहे।